यह ब्लॉग खोजें

मंगलवार, 9 जुलाई 2019

ऑफलाइन नामांकन करने की मांग


रांची। छात्र नेता आशुतोष द्विवेदी के नेतृत्व में छात्र छात्राओं का एक प्रतिमण्डल एस एस मेमोरियल के प्राचार्या डॉ शमशुन निहार से मिलकर जल्द से जल्द ऑफ लाइननामांकन करने की मांग की है।छात्र नेता आशुतोष द्विवेदी ने कहा कि कांके रोड पॉश इलाका होते हुए भी कोई अमीर घर के बच्चे यहां शिक्षा नहीं ग्रहण करते हैं ।फिर भी 100 किलोमीटर से रोजाना गरीब अस्सहाय,जरूरत मंद के बच्चे प्रतिदिन हजारों की संख्या में शिक्षा ग्रहण करने यहां आते है।इसी को देखते हुए छात्र छात्राओं ने कहा कि हम गरीब लोग कहा से ऑनलाइन फॉर्म भरेंगे।जानकारी के अभाव में छात्र कहां से इंटरनेट का यूज करेंगे।इसी को देखते हुए कैफ़े वाले बिना जानकारी के छात्रों से मुंहमांगी कीमत वसूलते हैं।इस तरह शिक्षा ग्रहण करने के लिए छात्र छात्राओं को भटकना पड़ता है।इसलिए आप जल्द से जल्द ऑफलाइन नामांकन प्रारंभ करें।इस पर प्राचार्या डॉ शमशुन निहार ने कहा कि इस मांग को जल्द से जल्द पूरा करूंगी।साथ ही साथ विसविद्यालय प्रशासन से भी इस विषय पर ध्यान आकृष्ट कराऊंगी।इस अवसर पर आनंद, संतोष,महिमा,रोमा, कोमल,रवि,कबीर,मनोज, अमित उपस्थित थे।ये जानकारी अमन ने दी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

पंकज त्रिपाठी बने "पीपुल्स एक्टर"

  न्यूयॉर्क यात्रा के दौरान असुविधा के बावजूद प्रशंसकों के सेल्फी के अनुरोध को स्वीकार किया   मुंबई(अमरनाथ) बॉलीवुड में "पीपुल्स ...