चक्रधरपुर। उप विकास आयुक्त आदित्य रंजन के द्वारा कस्तूरबा बालिका विद्यालय झींकपानी एवं टोंटो का औचक निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान विकास आयुक्त ने जहां-जहां अकाउंटेंट की कमी है वहां अकाउंटेंट बहाल करने का निर्देश दिया।
नियमित रूप से विद्यालय भ्रमण नहीं करने के कारण प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी टोंटो से कड़ा स्पष्टीकरण मांगने हेतु जिला शिक्षा पदाधिकारी को निदेश दिया गया ।
शिक्षा में गुणवत्ता लाने हेतु सभी कस्तूरबा गांधी विद्यालय को एक- एक सी०डी०पी०ओ के साथ एक करने का निर्देश दिया गया।
उप विकास आयुक्त ने कहा कि यदि प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी एवं जे०ई०पी० माह में एक दिन भी विद्यालय भ्रमण नहीं करते हैं तो उनके उक्त माह का वेतन पर स्वतः रोक लगा दी जाएगी।
उप विकास आयुक्त द्वारा कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय झींकपानी के कक्षा 9 के छात्राओं को गणित की जानकारी देते हुए डेढ़ घंटे का क्लास लिया गया। एवं समय-समय पर बच्चों से प्रश्न पूछा गया एवं बच्चों से सही जवाब पाकर खुशी जाहिर की ।
कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय टोंटो के निरीक्षण में प्रतीक्षा हॉल का रंग रोगन एवं जमीन का प्लास्टर कराने हेतु निर्देश दिया गया।
फुटबॉल मैदान का समतलीकरण
हॉस्टल बिल्डिंग का कार्य प्रगति कर जल्द से जल्द पूर्ण कराने का निर्देश
झालको द्वारा निर्माणाधीन जलमीनार पूर्ण कराकर वार्डन को हस्तगत कराने का निर्देश
अकाउंट में वाउचर, पास फोर, वाउचर एंट्री, वाउचर रिसिविंग, मैटेरियल्स रिसिविंग, स्टॉक रजिस्टर एंट्री में कमियां पाई गई जिसे 15 दिनों में एक करने का निर्देश दिया गया।
इस अवसर पर संबंधित प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी, संबंधित प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी,
वरीय लेखा पदाधिकारी अजय यादव सहित कनीय अभियंता पप्पू कुमार उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें