यह ब्लॉग खोजें

बुधवार, 5 जून 2019

इंद्रप्रस्थ पेट्रोलियम में पौधों का वितरण किया गया



वायु प्रदूषण की रोकथाम के लिए जागरुकता जरूरी : सुरेंद्र राय
रांची। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर, बिरसा चौक स्थित इंडियन ऑयल के पेट्रोल पंप इंद्रप्रस्थ पेट्रोलियम परिसर में ग्राहकों के बीच पौधों का वितरण किया गया । इस वर्ष विश्व पर्यावरण दिवस का विषय वायु प्रदूषण की रोकथाम रखा गया है ।
शहर के सभी इंडियन ऑयल पंपों  पर  ग्राहकों के बीच एडोन एडिसिव का भी वितरण किया गया।  यह एडिसिव वाहनों को कम धुआं छोड़ने में मदद करता है और वाहनों  के इंजन को अधिक कुशल और प्रभावी रखता है। इस अवसर पर पेट्रोल पंप संचालक सुरेंद्र कुमार राय  ने पौधों का वितरण किया। पर्यावरण को कैसे संरक्षित रखा जाए, इस बारे में ग्राहकों के साथ एक संवादात्मक सत्र का आयोजन भी किया। उन्होंने सुझाव दिया कि वाहन में उचित हवा रखने, समय पर मोबिल बदलने और वाहन का सही से  उपयोग करने जैसे प्रयास और  पहल पर्यावरण को स्वच्छ रखती है।
मौक़े पर इंद्रप्रस्थ पेट्रोलियम से प्रशांत गौरव, हिमांशु युवराज ,श्याम थापा , अनिता देवी , राहुल , रवि रंजन , पितरुस , विजय लकड़ा , संजीत एवं सम्मानित ग्राहक मौजूद थे

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

स्वर्ण जयंती वर्ष का झारखंड : समृद्ध धरती, बदहाल झारखंडी

  झारखंड स्थापना दिवस पर विशेष स्वप्न और सच्चाई के बीच विस्थापन, पलायन, लूट और भ्रष्टाचार की लाइलाज बीमारी  काशीनाथ केवट  15 नवम्बर 2000 -वी...