यह ब्लॉग खोजें

गुरुवार, 20 जून 2019

यात्री सुविधाओं को बेहतर बनाना प्राथमिकताः मनीष पाठक, सीनियर डीसीएम


*  विनय मिश्र
चक्रधरपुर रेल मंडल के नवनियुक्त सीनियर डी सी एम मनीष कुमार पाठक ने कहा कि रेल यात्रियों को बेहतर सुविधाएं मुहैया कराने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि बेहतर सुविधा के साथ साथ यात्रियों के लिए महत्वपूर्ण मार्गों पर नई रेल गाड़ी के परिचालन की अनुमति के संदर्भ में भी प्रयास करना इनकी प्राथमिकता है। श्री पाठक इससे पूर्व खड़गपुर रेल डिवीजन अन्तर्गत हल्दिया में एरिया मैनेजर रह चुके हैं। इससे पूर्व वे चक्रधरपुर में 17 जुलाई से 4 दिसंबर 2018 तक डी ओ एम प्लानिंग में पदस्थापित रहे हैं। मुख्यालय गार्डनरीच में डिप्टी चीफ ऑपरेशन मैनेजर रहने के पश्चात 29 मई 2019 को चक्रधरपुर में सीनियर डीसीएम के पद पर योगदान दिया। श्री पाठक चक्रधरपुर रेल मंडल  के जनसंपर्क पदाधिकारी के साथ साथ खेल पदाधिकारी भी हैं ।श्री पाठक की यह प्राथमिकता है कि जिन ट्रेनों का परिचालन बंद है, उसे यथाशीघ्र प्रारंभ कराया जाए। जिसमें मुख्य रूप से चक्रधरपुर- टाटा पैसेंजर ट्रेन का परिचालन शामिल है। उन्होंने बताया कि लोटा पहाड़ थर्ड लाइन ब्रिज एल एच एस के कार्य को गति देने के साथ साथ फुट ओवर ब्रिज को बरसात के पूर्व निर्माण कराने के प्रयास किए जा रहे हैं। ट्रेनों का परिचालन निर्धारित समय पर हो, इस दिशा में प्रयासरत हैं। कई ट्रेनों का परिचालन ठप्प रहने से लोगों को असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। इसके लिए संबंधित अधिकारियों से संपर्क किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि रेल यात्रियों की सुविधा के लिए मंत्रालय के  गाइडलाइन के अनुसार कार्य किए जाएंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

पंकज त्रिपाठी बने "पीपुल्स एक्टर"

  न्यूयॉर्क यात्रा के दौरान असुविधा के बावजूद प्रशंसकों के सेल्फी के अनुरोध को स्वीकार किया   मुंबई(अमरनाथ) बॉलीवुड में "पीपुल्स ...