यह ब्लॉग खोजें

बुधवार, 5 जून 2019

चक्रधरपुर रेल मंडल में माता की पूजा, विसर्जन



चक्रधरपुर रेल मंडल मुख्यालय में विगत चार दिनों से आयोजित माता पूजा का आज  विसर्जन होगा पिछले चार दिनों से शहरवासी व आसपास के क्षेत्र के लोग पूजा में लीन रहे इस संदर्भ में डिक्की राव ने बताया कि समिती के सदस्य व शहरवासियों के सहयोग से भव्य रूप से माता पूजा का आयोजन होता आ रहा है विगत चार दिनों में माता के विभिन्न स्वरूपों का भक्तजन दर्शन करते हैं तथा श्रर्द्धालुओं की भीड़ उमड़ती है जननायक समिति के संरक्षक राजू प्रसाद कसेरा ,नगर विकास समिति के अध्यक्ष पवन शंकर पांडेय ने माता का दर्शन किया और श्रद्धालुओं का हौसला बढ़ाया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

पंकज त्रिपाठी बने "पीपुल्स एक्टर"

  न्यूयॉर्क यात्रा के दौरान असुविधा के बावजूद प्रशंसकों के सेल्फी के अनुरोध को स्वीकार किया   मुंबई(अमरनाथ) बॉलीवुड में "पीपुल्स ...