यह ब्लॉग खोजें

बुधवार, 19 जून 2019

केड सती दादी मां का मंगलपाठ


।।श्री केड सत्ये नमः।।
श्री केडिया सभा रांची
श्री केडिया सभा के तत्वावधान में श्री केड सती दादी मां मंगलपाठ अभियान के अंतर्गत दिनांक 23 जून दिन, रविवार को दादी जी के मंगलपाठ का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम कचहरी चौक स्थित रेडियम रोड, अशोक पथ, साहू नर्सिंग होम के बगल गली में श्रीमती रचना-लक्ष्मी केडिया के निवास स्थान में 3:30 बजे से 7:00 बजे तक बड़े ही धूमधाम से होगा। इस दौरान दादी मां की पावन ज्योत प्रज्वलित कर मंगलपाठ एवं भजन कीर्तन होगा। इसके उपरांत दादी मां की महाआरती कर भक्तों के बीच प्रसाद का वितरण किया जाएगा।
सभासदों ने सभी भक्तों से आग्रह किया है कि सभी भक्त सपरिवार मित्रों एवं अपने सगे संबंधियों के साथ अधिक से अधिक संख्या में पधारकर मंगल पाठ का श्रवण करें एवं पुण्य के भागी बने। इस पावन कार्य हेतु श्री केडिया सभा, रांची अपने सभी सहयोगियों एवं दादी मां के भक्तों का सदैव आभारी रहेगा।
धन्यवाद।
मधु केडिया
(मीडिया प्रभारी)

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

पंकज त्रिपाठी बने "पीपुल्स एक्टर"

  न्यूयॉर्क यात्रा के दौरान असुविधा के बावजूद प्रशंसकों के सेल्फी के अनुरोध को स्वीकार किया   मुंबई(अमरनाथ) बॉलीवुड में "पीपुल्स ...