यह ब्लॉग खोजें

बुधवार, 5 जून 2019

शारदा फाउंडेशन ने लगाए पौधे



सामाजिक संस्था शारदा फाउंडेशन की ओर से विश्व पर्यावरण दिवस के शुभ अवसर पर कांके रोड स्थित डी ए वी गाँधीनगर स्कूल के विद्यार्थियों के साथ  पर्यावरण की सुरक्षा और संग्रक्षण हेतु पौधे लगाकर पर्यावरण की रक्षा का संकल्प लिया।इस अवसर पर विद्यर्थियों ने अपने हाथों से वृक्ष लगाकर इसकी देख रेख का भी जिम्मा उठाया।वृक्ष पर्यावरण के सबसे बड़े मित्र होते हैं। इनसे हमें शुद्ध हवा तो मिलती ही है, ये बारिश के लिए भी प्रेरक होते हैं। इसलिए इस पर्यावरण दिवस पर आप अपने घर के आसपास कम से कम एक पेड़ लगाकर पर्यावरण बचाने में महत्वपूर्ण योगदान कर सकते हैं।इसी संकल्प के साथ विद्य।र्थियों ने कार्यक्रम में बढ़ चढ़ के हिस्सा लिया।मोके पर मुख्य रूप से राजीव रंजन,आशुतोष द्विवेदी,अजित,देवपूजन,राहुल, कमलेश,रोहित आदि कई पर्यावरण के मित्र उपस्थित थे।ये जानकारी अमन ने दी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

पंकज त्रिपाठी बने "पीपुल्स एक्टर"

  न्यूयॉर्क यात्रा के दौरान असुविधा के बावजूद प्रशंसकों के सेल्फी के अनुरोध को स्वीकार किया   मुंबई(अमरनाथ) बॉलीवुड में "पीपुल्स ...