यह ब्लॉग खोजें

शनिवार, 6 जुलाई 2019

जमशेदपुर के ग्रामीण एसपी पीयूष पांडे का सफरनामा


विनय मिश्रा

चक्रधरपुर। जमशेदपुर के नये ग्रामीण पुलिस अधीक्षक पीयूष पांडे की पहली पद स्थापना स्थल चक्रधरपुर थाना में रही है ।श्री पांडे भारतीय पुलिस सेवा 2014 बैच के अधिकारी हैं तथा प्रशिक्षण के दौरान उन्होंने चक्रधरपुर थाना में कार्यभार संभाला। लगभग 3 माह तक श्री पांडे चक्रधरपुर में पदस्थापित रहे तथा बेहतर विधि व्यवस्था उनकी मुख्य उपलब्धि रही। इसके बाद उनकी पद स्थापना लातेहार जिला अनुमंडल पुलिस उपाधीक्षक के रूप में हुई। यहां भी श्री पांडे अपने बेहतर कार्यप्रणाली से नक्सल प्रभावी क्षेत्र में इनका नक्सल विरुद्ध अभियान काफी सफल रहा तत्पश्चात श्री पांडे 29 मई 2017 को धनबाद के सीटी एस पी बनाये गये जहां इन्होंने 2 वर्ष के कार्यकाल में  काफी बेहतर कार्य किया तथा 28 जून को श्री पांडे को जमशेदपुर का ग्रामीण एस पी बनाया गया ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

पंकज त्रिपाठी बने "पीपुल्स एक्टर"

  न्यूयॉर्क यात्रा के दौरान असुविधा के बावजूद प्रशंसकों के सेल्फी के अनुरोध को स्वीकार किया   मुंबई(अमरनाथ) बॉलीवुड में "पीपुल्स ...