यह ब्लॉग खोजें

शुक्रवार, 5 जुलाई 2019

ऐतिहासिक रानी तालाब में कचड़े का अंबार, लोग परेशान


चक्रधरपुर। ऐतिहासिक रानी तालाब, जो हमेशा गंदगी  व अव्यवस्था को लेकर सुर्खियों में  रहता है, इसे  सुधारने की दिशा में चक्रधरपुर के पूर्व तत्कालीन अनुमंडल पदाधिकारी छवि रंजन व रवि शंकर शुक्ला के द्वारा किया गया पर परिणाम सिफर रहा ।रानी तालाब में बना पुलिया जिसका दोनों तरफ का रास्ता बंद है जो कचड़े और गंदगी से भरा पड़ा है लोगों ने इसकी शिकायत वार्ड पार्षद से की वार्ड पार्षद ने कई बार नगर परिषद के कार्यपालक अधिकारी को इसकी जानकारी दी पर उसने अब तक इस पर कोई ठोस कदम नहीं उठाया। रानी तालाब के निकट रहने वाले लोगों ने ऑनलाइन इसकी शिकायत सूचना आयोग रांची को भी दी पर अब तक वहां से भी कोई कार्रवाई नहीं हो पाई है। रानी तालाब जिसको चक्रधरपुर का इतिहास माना जाता है लेकिन हर साल बरसात आने पर तालाब के बगल रहने वाले  परेशान हो जाते है घरों में तालाब का पानी घुस जाता है जिससे लोगों को बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ता है, घरों में तालाब के पानी के साथ ज़हरीले  कीड़े ,सांप, बिच्छू घुस आते है जिससे जान जाने का भी  डर लोगों को लगा रहता है, शिकायत करने के बावजूद भी तालाब की सफाई नही होती है और जब घरों में बरसात का पानी घुसने लगता है तब लोग खुद से कचड़े साफ कर के पानी का रास्ता बनाते है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

पंकज त्रिपाठी बने "पीपुल्स एक्टर"

  न्यूयॉर्क यात्रा के दौरान असुविधा के बावजूद प्रशंसकों के सेल्फी के अनुरोध को स्वीकार किया   मुंबई(अमरनाथ) बॉलीवुड में "पीपुल्स ...