यह ब्लॉग खोजें

शुक्रवार, 5 जुलाई 2019

आम बजट में रोजगार को फिर दरकिनार किया गया : शशिभूषण राय



रांची। झारखण्ड प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व महासचिव शशिभूषण राय ने आम बजट पर प्रतिक्रया व्यक्त करते हुए कहा कि इस बार फिर युवा वर्ग ठगा गया।  उन्होंने इसे पूर्ण रूप से जुमला बजट बताया  है। उन्होने कहा कि पिछली बार की तरह ही मोदी सरकार ने इस बार भी सिर्फ घोषणाएं ही कर रही है। धरातल पर कुछ नहीं हो रहा है।
कहने के लिये तो इस बजट में बड़ी बड़ी और लोक लुभावनी बातें की गई है , पर सरकार की तैयारी इन सब को लेकर पर्याप्त नहीं है। पेट्रोल -ड़ीजल की दाम बढ़ने से महंगाई बढ़ेगी। आम जनता के  जीवन पर इसका असर पडेगा।  मोदी सरकार  जनता  के पैसे को प्रचार में ज्यादा और काम में कम खर्च करती है । सरकार  ने रोजगार को फिर दरकिनार किया, जो सीधे तौर पर कमजोर कार्य-प्रणाली को दर्शाता है । सरकार को ये समझना होगा कि जनता की जरूरतें क्या है। मोदी सरकार की  कार्य-प्रणाली से आज युवा वर्ग बहुत असंतुष्ट है। सरकार ने महज आईवाश किया है। बजट में कुछ भी नया नहीं है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

पंकज त्रिपाठी बने "पीपुल्स एक्टर"

  न्यूयॉर्क यात्रा के दौरान असुविधा के बावजूद प्रशंसकों के सेल्फी के अनुरोध को स्वीकार किया   मुंबई(अमरनाथ) बॉलीवुड में "पीपुल्स ...