यह ब्लॉग खोजें

शुक्रवार, 14 जून 2019

* प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना की दूसरी किस्त 18 जून को

प्रमंडलीय आयुक्त ने की किसान योजना की बैठक


विनय मिश्रा
 चाईबासा :  समाहरणालय स्थित सभागार में प्रमंडलीय आयुक्त  विजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना संबंधित बैठक आहूत की गई। इस बैठक में उपायुक्त अरवा राजकमल भी उपस्थित थे।
बैठक के उपरांत उपायुक्त ने बताया कि 18 जून को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत लाभुकों को दूसरे किस्त के रूप में प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण के माध्यम से ₹2000 उनके बैंक खातों में भेजा जाएगा। इसी संबंध में आयुक्त की अध्यक्षता में इस कार्यक्रम के संचालन के लिए बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में सरकार के द्वारा निर्देशित वैसे किसान जिन्हें इस योजना के तहत प्रथम किस्त की राशि प्राप्त नहीं हुई है, उनकी पहचान कर उन्हें भी प्रथम किस्त का लाभ देने पर भी चर्चा की गई।
बैठक में आयुक्त द्वारा आगामी कार्यक्रम में बृहद जनभागीदारी सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया गया।
उक्त बैठक में भूमि सुधार उप समाहर्ता एजाज अनवर,कार्यपालक दंडाधिकारी विवेक कुमार मेहता,सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी सुशील कुमार अग्रवाल,डीपीएम से  देवाशीष उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

स्वर्ण जयंती वर्ष का झारखंड : समृद्ध धरती, बदहाल झारखंडी

  झारखंड स्थापना दिवस पर विशेष स्वप्न और सच्चाई के बीच विस्थापन, पलायन, लूट और भ्रष्टाचार की लाइलाज बीमारी  काशीनाथ केवट  15 नवम्बर 2000 -वी...