यह ब्लॉग खोजें

मंगलवार, 18 जून 2019

निरूप प्रधान ने सिखाए दुष्कर्मियों से बचाव के गुर



रांची / चक्रधरपुर / दुष्कर्म जैसे कुकर्म से कैसे बचा जाए यह सिखा रहे हैं युवा समाजसेवी एवं शिक्षाविद् निरुप कु. प्रधान ।
अपने निःशुल्क शिक्षण स्थान श्यामरायडीह में श्री निरुप ने आसपास के पांच गांव के बच्चों को बुलाकर दुष्कर्म जैसे अपराध की घटना से कैसे बचा जाए, यह सिखाया। साथ ही यह भी बताया कि तो उन्हें क्या करना है, इसकी भी जानकारी उन्होंने दी। उन्होंने बताया कि यह सामाजिक क्षेत्र में बहुत बड़ा कदम है। समाज में शिक्षा की ज्योति वह जला ही रहे हैं, पर आए दिन समाज में ऐसी घटनाएं हो रही हैं, जिससे बच्चे जागरुक ना होने के कारण इससे अपना बचाव नहीं कर पाते। यह श्री निरुप का एक सराहनीय कदम है ताकि बच्चे इससे जागरूक हो और अपनी सुरक्षा स्वयं कर पाएं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

स्वर्ण जयंती वर्ष का झारखंड : समृद्ध धरती, बदहाल झारखंडी

  झारखंड स्थापना दिवस पर विशेष स्वप्न और सच्चाई के बीच विस्थापन, पलायन, लूट और भ्रष्टाचार की लाइलाज बीमारी  काशीनाथ केवट  15 नवम्बर 2000 -वी...