यह ब्लॉग खोजें

शनिवार, 15 जून 2019

भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा क्षतिग्रस्त होना सरकार की लापरवाहीः आदित्य विक्रम जायसवाल

भाजपा आस्था के साथ कर रही है खिलवाड़



रांची। कांग्रेस के पूर्व सचिव एवं भगवान बिरसा मुंडा समाधि के लिए जमीन दान करता आदित्य विक्रम जायसवाल ने कहा कि कोकर स्थित बिरसा मुंडा समाधि स्थल में बने भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा की कुछ हिस्सा क्षतिग्रस्त होकर गिर जाना भाजपा सरकार एवं नगर विकास मंत्री सीपी सिंह की घोर लापरवाही तथा सरकार की विफलता है। भाजपा सरकार झारखंडी एवं आदिवासी समाज की आस्था के साथ खिलवाड़ कर रही है। विगत 09 जून को भाजपा सरकार ने पूरी ताम-झाम के साथ उनकी पुण्यतिथि मनाई लेकिन दौरान बिरसा समाधि स्थल की मजबूती एवं प्रतिमा रख-रखाव के प्रति कोई ध्यान नहीं दिया। जिनका खमियाजा आज भुगतनाा पड़ा, इस घटना से झारखंडियों को शर्मशार होना पड़ रहा है।

आदित्य विक्रम जायसवाल ने कहा कि नगर विकास मंत्री सीपी सिंह के लापरवाही के कारण स्वतंत्रता सेनानी शहीद भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा क्षतिग्रस्त हो गई है। भगवान बिरसा मुंडा के एक हाथ में मशाल और दूसरे में धनुष था, जिस हाथ में धनुष था वह हाथ क्षतिग्रस्त होकर नीचे गिर गया है जो राज्य के लिए बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण बात है। उन्होने कहा कि समाजिक संगठन के साथ-साथ समाधि स्थल के केयर टेकर द्वारा भी लगातार सरकार से सीसीटीवी कैमरा लगावाने की मांग करते रहे लेकिन अभी तक नगर विकास मंत्री समाधि स्थल पर सीसीटीवी नहीं लगा पाये अगर आज सीसीटीवी लगा रहता तो प्रतिमा कैसे एवं कौन क्षतिग्रस्त किया यह पता चल जाता।

सुबोध कांत सहाय ने कहा कि  भाजपा सरकार सिर्फ शहीदों के नाम पर वोट मांगने तक का रिश्ता है, वीर शहीदों की रख-रखाव एवं सुरक्षा के प्रति उनका घोर उदासिनता रहती है। सरकार सिर्फ दिखावा के नाम पर उनकी शहीदों की जयंती एवं पुण्यतिथि मनाती है। ताकि जनता को लगे कि सरकार शहीदों को याद करती है, उनके विचार-धारा को मानती है। भाजपा सरकार शहीदों के नाम पर सिर्फ ढकोसला कर रही है।

आदित्य विक्रम जायवाल ने सरकार सरकार अविलंब मांग करती है कि भगवान बिरसा मुंडा समाधि स्थल, कोकर में सीसीटीवी कैमरा लगाया जाए, क्षतिग्रस्त प्रतिमा को अविलंब ठीक किया जाए, आस-पास साफ-सफाई रेगुलर किया जाए, भगवान बिरसा मुंडा के प्रति जो गहरी आस्था उसे कायम रखने का काम करें। इसके साथ राज्य के तमाम वीर शहीदों की प्रतिमा की सुरक्षा की जिम्मेवारी उठायें। उन्होंने कहा कि अगर भाजपा सरकार जनभावनाओं को ठेस पहुंचाने का काम करती है तो जनता सरकार को उखाड़ फेंकेगी।
इस मौके पर कांग्रेस के योगेंद्र सिंह बेनी, टिंकू वर्मा ,आसिफ जियाउल, अनिल सिंह, राहुल राय, चिंटू चौरसिया, अमरजीत सिंह ,प्रेम कुमार ,परीक्षित कुमार इत्यादि लोग शामिल थेl

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

स्वर्ण जयंती वर्ष का झारखंड : समृद्ध धरती, बदहाल झारखंडी

  झारखंड स्थापना दिवस पर विशेष स्वप्न और सच्चाई के बीच विस्थापन, पलायन, लूट और भ्रष्टाचार की लाइलाज बीमारी  काशीनाथ केवट  15 नवम्बर 2000 -वी...