यह ब्लॉग खोजें

गुरुवार, 20 जून 2019

आयुष राज्यमंत्री ने की प्रधानमंत्री योग पुरस्कार विजेताओं की घोषणा




रांची। वर्ष 2019 में योग को बढ़ावा देने प्रति लोगों को जागरुक करने और इसके प्रचार-प्रसार में अहम भूमिका निभाने को लेकर प्रधानमंत्री पुरस्कारों की घोषणा कर दी गई है। केंद्रीय आयुष राज्यमंत्री श्रीपाद येसो नाइक ने रांची के रेडिशन ब्लू होटल में प्रेस को संबोधित करते हुए बताया कि इटली की एनतोनियेता रोजी, जापान योग निकेतन, गुजरात के लाइफ मिशन के स्वामी राजर्षि मुनि और मुंगेर के बिहार स्कूल ऑफ योग को 2019 के प्रधानमंत्री पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। विभिन्न श्रेणियों के लिए नामित 79 प्रतिभागियों में उनका चयन किया गया है। उन्हें 25-25 लाख रुपये की नकद राशि, ट्रॉफी और प्रशस्ति पत्र दिया जाएगा।
आयुष राज्यमंत्री ने बताया कि इन पुरस्कारों की शुरुआत 21 जून 2016 को दूसरे अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस उत्सव के मौके पर पीएम मोदी की घोषणा के साथ हुई थी। आयुष मंत्रालय ने इन पुरस्कारों के ले दिशा-निर्देश बनाए। इसबार के चयनित प्रतिभागियों में एनतोनिएता रोजी इटली में 42 वर्षों से योग शिक्षक के रूप में कार्यरत हैं। गुजरात के लिंबदी के स्वामी राजर्षि मुनि 1971 से योग के प्रचार-प्रसार में लगे हैं। मुंगेर के बिहार स्कूल ऑफ योग की स्थापना 1964 में स्वामी सत्यानंद सरस्वती ने की थी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

पंकज त्रिपाठी बने "पीपुल्स एक्टर"

  न्यूयॉर्क यात्रा के दौरान असुविधा के बावजूद प्रशंसकों के सेल्फी के अनुरोध को स्वीकार किया   मुंबई(अमरनाथ) बॉलीवुड में "पीपुल्स ...