यह ब्लॉग खोजें

बुधवार, 19 जून 2019

झाँसी की रानी लक्ष्मीबाई के 161वें बलिदान दिवस पर वीरांगनाओं ने दी श्रद्धांजलि



जमशेदपुर। झांसी की महारानी लक्ष्मीबाई के 161वें बलिदान दिवस के अवसर पर अंतर्राष्ट्रीय क्षत्रिय वीरांगना फाउण्डेशन ने श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर सरायकेला जिला वीरांगना की अध्यक्ष श्रीमती कमलेश सिंह के नेतृत्व में आदित्यपुर के कल्पनापुरी मे एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। जिसमे मुख्य रुप से  कोल्हान वीराँगना की अध्यक्ष राममनी सिंह, प्रदेश सद्स्य सरोज सिंह, जिला उपाध्यक्ष सर्वेश सिंह, महासचिव रूबी सिंह, संयुक्त सचिव संजु सिंह,  गम्हरिया मण्डल  अध्यक्ष पार्वती सिंह, महासचिव शोभा सिंह, अनु सिंह, आदित्यपुर मण्डल अध्यक्ष मनुमाया सिंह, महासचिव रिद्धि सिंह, आरआईटी मन्डल महासचिव सुनिता सिंह और पीआरओ राखी सिंह उपस्थित थी।  इस मौके पर श्रीमती राजमनी सिंह ने कहा कि हम सभी महारानी लक्ष्मीबाई की वीरता और देशप्रेम से शिक्षा लेते हुए समाज और देश के लिये बेहतर ढंग से काम करने की जरूरत है l  धन्यवाद ज्ञापन जिला उपाध्यक्ष सर्वेश सिंह ने किया। वीरांगनाओं ने इस मौके पर महारानी लक्ष्मीबाई के जीवन के आदर्शों को आत्मसात करने का संकल्प लिया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

स्वर्ण जयंती वर्ष का झारखंड : समृद्ध धरती, बदहाल झारखंडी

  झारखंड स्थापना दिवस पर विशेष स्वप्न और सच्चाई के बीच विस्थापन, पलायन, लूट और भ्रष्टाचार की लाइलाज बीमारी  काशीनाथ केवट  15 नवम्बर 2000 -वी...