यह ब्लॉग खोजें

रविवार, 17 जून 2018

राष्ट्रीय तिरंगा सम्मान यात्रा अभियान जारी


चतरा जिले के सभी गांवों मे इस साल के अंत तक पहुंचेगी बिजली  : सुधांशु सुमन

रांची । राष्ट्र प्रेम के जज्बे से ओत-प्रोत और आत्मविश्वास से लबरेज झारखंड के प्रख्यात समाज सेवी सुधांशु सुमन ने कहा है कि उनकी कर्मभूमि चतरा के सभी गांवों में वर्ष 2018 तक बिजली पहुंच जाएगी। सभी गांव रौशन रहेंगे। ग्रामीणों को बुनियादी सुविधाओं के लिए तरसना नहीं पड़ेगा। श्री सुमन रविवार को जिले के कुटी,चौथा सहित आसपास के गांवों में तिरंगा सम्मान यात्रा के दौरान ग्रामीणों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि कई वर्षों से चतरा संसदीय क्षेत्र की जनता उपेक्षित है। सुदूरवर्ती गांवों में बुनियादी सुविधाओं का अभाव है। सम्मान यात्रा का नेतृत्व मो.गुलाम ने किया। इस अवसर पर ग्रामीणों ने हाथों में तिरंगा लेकर राष्ट्र प्रेम का अलख जगाते हुए देश भक्ति के नारे लगाए। तिरंगा सम्मान यात्रा मे काफी संख्या मे हिन्दू-मुस्लिम समाज के लोग शामिल थे। सुधांशु सुमन ने इस कार्यक्रम मे शामिल होने के लिए ग्रामीणों के प्रति आभार जताया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

पंकज त्रिपाठी बने "पीपुल्स एक्टर"

  न्यूयॉर्क यात्रा के दौरान असुविधा के बावजूद प्रशंसकों के सेल्फी के अनुरोध को स्वीकार किया   मुंबई(अमरनाथ) बॉलीवुड में "पीपुल्स ...