यह ब्लॉग खोजें

गुरुवार, 29 अगस्त 2019

विजयवर्गीय समाज की महिला व पुरुष टीमें 31 को दिल्ली रवाना होंगी

प्रकाशननार्थ
   विजयवर्गीय सभा

चला रहीं क्रिकेट का महा अभियान
दो महीने से चल रहा था अभ्यास



रांची। 31 अगस्त को यूडीसी विजयवर्गीय दिल्ली के द्वारा घेवरा मेट्रो स्टेशन ग्राउंड दिल्ली में होने वाले क्रिकेट मैच में राँची के विजयवर्गीय समाज के महिला व पुरुष टीम कल दिनांक 30 अगस्त को रांची स्टेशन से दिल्ली रवाना होंगे | इस क्रिकेट मैच के लिए विजयवर्गीय समाज की महिला एवं पुरुष की टीम लगातर दो महीनो से रांची में अभ्यास कर रही थी। वही महिलाओँ ने अपनी टीम का नाम राँची सुपरनोवास एवं पुरुष टीम ने अपना नाम रांची सुपर स्ट्राइकर्स रखा है |

विजयवर्गीय सभा रांची के अध्यक्ष सह रांची नगर निगम के उपमहापौर संजीव विजयवर्गीय ने बताया कि विजयवर्गीय सभा फ़ीट इंडिया हिट इंडिया के तहत काम कर रही है और पूरे देश के विजयवर्गीय को जोड़कर क्रिकेट का महा अभियान चला रही है। ताकि लोग एक दूसरे से जुड़े, खेले और स्वास्थ्य रहे।

राँची से दिल्ली जाने वालों में पुरुष क्रिकेट टीम के मैनेजर रामलाल विजयवर्गीय है व महिला क्रिकेट टीम की मैनेजर रेखा विजयवर्गीय, कोच किशोर विजयवर्गीय है |
महिला क्रिकेट टीम से कप्तान आस्था विजयवर्गीय, प्रियंका विजयवर्गीय, विनीता विजयवर्गीय, आयुषी विजयवर्गीय, स्वाति विजयवर्गीय, रीना विजयवर्गीय, रिया विजयवर्गीय, सुनीता विजयवर्गीय, रुपाली विजयवर्गीय व पुरुष क्रिकेट टीम से कप्तान राहुल विजयवर्गीय, संजीव विजयवर्गीय, नीलेश विजयवर्गीय, देव विजयवर्गीय, सौबिक विजयवर्गीय, राहुल विजयवर्गीय, अनिल विजयवर्गीय, राजीव विजयवर्गीय, रौनक विजयवर्गीय, अमित विजयवर्गीय, अंकित विजयवर्गीय, उत्कर्ष विजयवर्गीय, यश विजयवर्गीय दिल्ली जायेंगे |

3 टिप्‍पणियां:

पंकज त्रिपाठी बने "पीपुल्स एक्टर"

  न्यूयॉर्क यात्रा के दौरान असुविधा के बावजूद प्रशंसकों के सेल्फी के अनुरोध को स्वीकार किया   मुंबई(अमरनाथ) बॉलीवुड में "पीपुल्स ...