रांची। सर्वधर्म सदभावना समिति (सामाजिक मंच)के तत्वावधान में कांटा टोली स्थिति Y.M.C.A हाल में सदभावना सम्मान समारोह कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ जिसकी अध्यक्षता समिति के संयोजक मंडली केन्द्रीय सदस्य राजीव रंजन मिश्रा एवं मो. इसलाम ने संयुक्त रूप से किया । उक्त कार्यक्रम में विशेष रूप से रांची जिला के अनेक गणमान्य प्रशासनिक पदाधिकारी के साथ साथ रांची के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों के विभिन्न धार्मिक एवं सामाजिक संगठन के प्रमुख प्रतिनिधिगण को सभी पर्व त्योहारों में आपसी भाईचारे एवं सौहार्द पूर्वक अहम भूमिका निभाने एवं एकता भाईचारे के साथ सभी त्योहारों को सम्पन्न कराने के फलस्वरूप उन्हें पगड़ी, माला ,बुके एवं मोमेन्टो देकर सदभावना सम्मान से सम्मानित किया गया ।कार्यक्रम का संचालन मोoइसलाम एवं नौशाद खान ने किया ।कार्यक्रम में दुर्गा पूजा समिति, महाबीर मंडल रांची, मुहर्रम कमिटी, चैती दुर्गा पूजा समिति, काली पूजा स्वागत समिति, सदभावना समिति, शांति समिति, हिन्दपिढ़ी बचाओ समिति, गुरु द्वारा प्रबंधन समिति सहित अनेक सामाजिक एवं धार्मिक संगठनों के प्रमुख एवं गणमान्य प्रतिनिधिगण सम्मानित किए गए ।प्रशासनिक पदाधिकारियों में मुख्य रूप से ग्रामीण एस पी आशुतोष शेखर, सिटी डी एस पी अमित कुमार सिंह, डी एस पी कोतवाली अजीत कुमार विमल, विभिन्न थाना इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारीगण क्रमशः कोतवाली थाना के श्याम नंद मंडल, डेली मार्केट थाना के राजेश कुमार सिंहा, हिन्दपिढ़ी थाना के बृज कुमार, लोअर बाजार थाना के शतीश कुमार, सदर थाना प्रभारी सहित अनेक गणमान्य पदाधिकारी पदाधिकारी गण सम्मानित किए गए ।उक्त अवसर पर राजीव रंजन मिश्रा एवं मोo इसलाम ने संयुक्त रूप से अपने सम्बोधन में कहा कि यह सदभावना सम्मान वर्ष 2019- 20 के लिए प्रशासनिक पदाधिकारी एवं विभिन्न धार्मिक एवं सामाजिक संगठन के प्रमुख प्रतिनिधि को समाज में आपसी भाईचारे एवं सौहार्द के साथ साथ आपसी भाईचारा के साथ मिलकर सभी त्योहारों को मनाने हेतु अहम भूमिका निभाने के फलस्वरूप सदभावना सम्मान प्रदान किया गया है ।द्वंद नेताओं ने आगे कहा कि वर्ष 2019 में होने वाले मुहर्रम एवं दुर्गा पूजा सहित सभी पर्व त्योहारों को आपसी भाईचारे एवं सौहार्द के साथआपस में मिलजुलकर मनाने का संकल्प लिया जाता है एवं इसके लिए सर्वधर्म सदभावना समिति (सामाजिक मंच) अग्रिम भूमिका निभाते हुए अपना पूर्ण सहयोग देने के लिए वचनबद्ध है ।कार्यक्रम में ग्रामीण एस पी आशुतोष शेखर ने समिति की सराहना करते हुए प्रशासनिक स्तर पर अपने पूर्ण सहयोग देने की बात कही एवं कहा कि समय समय पर इस प्रकार के कार्यक्रम का आयोजन किया जाना चाहिए ताकि हम अपनी गंगा जमनी तहजीब को बरकरार रख सकें ।उन्होंने रांची के सर्वधर्म के आपसी सौहार्द एवं भाईचारे की सराहना करते हुए इसे ऐतिहासिक बताया एवं इसे बरकरार रखने की बात कही । रवि कुमार पिंकू एवं गोपाल पारीक ने भी अपने सम्बोधन में आपसी सौहार्द एवं भाईचारे के साथ मिलकर सभी त्योहारों को मनाने में अपना पूर्ण सहयोग देने की बात कही । सद्भावना सम्मान से सम्मानित होने वालों में मुख्य रूप से ओम सिंह, रमेश सिंह, नौशाद खान,घनश्याम दास,अबूजर गफ्फारी,फिरोज अंसारी, सोनू भाई,जमील गद्दी, सुनील रंजन सहाय, बिन्दुल वर्मा, यूनुस अंसारी, पूनम सिंह, मोoचांद, बबन भाई, मौलेश सिंह, फिरोज खान,अशरफ अंसारी, नसीमुल हक,कमर इब्राहीम, बब्लू कुरैशी, बारीक कुरैशी, इबरार खान सहित अनेक गणमान्य पदाधिकारियों के नाम शामिल हैं ।धन्यवाद ज्ञापन फिरोज अंसारी ने किया ।कार्यक्रम केअंत में केन्द्रीय मंत्री अरूण जेटली के निधन पर गहरा दुःख व्यक्त किया गया एवं उनकी आत्मा को शांति प्रदान करने के लिए दो मिनट का मौन रख कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई ।
सर्वधर्म सदभावना समिति (सामाजिक मंच) के कार्यक्रम में युवा दस्ता के राजेश कुमार गुप्ता एवं मौलेश सिंह सहित अनेक गणमान्य पदाधिकारियों को भी सम्मानित किया गया ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें