यह ब्लॉग खोजें

रविवार, 25 अगस्त 2019

भादो अमावश्या मनाएगी श्री राणी सती मंदिर कमेटी



रांची। श्री राणी सती मंदिर कमेटी 29 और 30 अगस्त को रातू रोड स्थित श्री राणी सती मंदिर प्रांगण में भव्य रूप से भादो अमावस्या महोत्सव मनाएगी। यह निर्णय रविवार को श्री राणी सती मंदिर लेंन रातू रोड के बैठक में ली गयी।

बैठक में आयोजन को लेकर श्री राणी सती मंदिर कमेटी के सदस्यों को विभिन्न प्रभार दिए गए महोत्सव संयोजक मनोज जालान, सह महोत्सव संयोजक पवन लोहिया एवं विकास बंसल, जन्माष्ठमी श्रवण जालान एवं अभिषेक जालान, श्रृंगार श्रवण जालान एवं विकास झुनझुनवाला, झांकी विकास बंसल एवं सुमित अग्रवाल, कार्यलय एवं हॉल व्यवस्था विकास अग्रवाल एवं दीपक गोयनका, कोष प्रभार रमेश जालान, ध्वज पूजन अमर पोद्दार, अखंड ज्योत गुड्डू सिंघानिया, संजय केडिया, माइक, टेंट, बिजली विकास अग्रवाल, प्रशासन गजानंद अग्रवाल, प्रचार एवं जनसंपर्क संदीप कुमार  एवं निखिल मंगल, सेवा एवं स्वयं सेवक गौतम अग्रवाल, अंकित चौधरी, संदीप कुमार भजन संकीर्तन विमल झुनझुनवाला, विनोद डागा, चतुर्दर्शी जागरण श्रवण जालान एवं अजय जालान, मंगल पाठ सुशील नारसरिया, श्याम अग्रवाल, सुनील सराफ, छप्पन भोग सुमित अग्रवाल, पवन लोहिया, प्रसाद भोग रसोई, ओम रूंगटा, संतोष मोदी, बिनु ठक्कर, समेत अन्य को प्रभार दिए गए।

सवामनी में प्रकाश पोद्दार, चंद्रकांत झुनझुनवाला, संजय खेतान, गजानंद अग्रवाल, संजय शर्मा, विजय कुमार बंका, सौरभ सरावगी, सुमित बंका, प्रह्लाद लोहिया, तरुण अग्रवाल, अशोक खेतान, राजेश जालान, लोकेश जालान, आशुतोष खेतान, शोभित तुलस्यान है।

श्री राणी सती मंदिर कमेटी के मंत्री गजानंद अग्रवाल ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी भादो बदी अमावस्या काफी धूमधाम से  मनाया जाएगा। उन्होंने बताया कि 29 अगस्त भादो बदी चौदस के दिन गणेश पूजन, अखंड ज्योत, मंगला पाठ, सुंदर कांड, भजन संकीर्तन, अखंड ज्योत पुर्णाहुति, चतुर्दर्शी जागरण होगा एवं 30 अगस्त को भादो बदी अमावस्या के दिन मंगला आरती, भव्य श्रृंगार, पूजा अर्चना, छप्पन भोग, सवामनी भोग, महाआरती उसके बाद समापन आरती होगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

पंजाबी फिल्म मियां बीबी राजी तो क्या करेंगे भाजी का मुहूरत

मुंबई। मुंबई के फ्यूचर स्टूडियो में पंजाबी फिल्म मियां बीबी राजी तो की करेंगे भाजी का मुहूर्त धूमधाम से किया गया। यह एक कॉमेडी फिल्म है। और ...