यह ब्लॉग खोजें

शनिवार, 24 अगस्त 2019

दुर्धटना को निमंत्रण दे रहे बिजली के टेढ़े-मेढ़े, जर्जर खंभे

 त्रिशानु राय ने कार्यपालक अभियंता से की खंभे को बदलने की मांग


चाईबासा। शहर में कई जगहों पर लगे वर्षों पुराने बिजली के खंभे जर्जर तथा टेढ़े हो गये है जिससे कभी भी बड़ी दुर्घटना घट सकती है जहाँ हमेशा लोगों का आवगमन होते रहता है जैसे जैन मार्केट चौक , पिल्लई हॉल के मुख्य द्वार आदि स्थानों पर  ।
प्रदेश कांग्रेस नेता सह सामाजिक कार्यकर्ता त्रिशानु राय ने शनिवार को बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता से वार्ता कर जनहित-लोकहित में समय रहते समस्या पर त्वरित पहल करने की बात कही ताकि कोई बड़ी दुर्घटना न घटे । कार्यपालक अभियंता ने त्रिशानु राय को आश्वस्त करते हुए कहा कि जल्द से जल्द कनीय अभियंता के द्वारा वैसे जर्जर व टेढ़े हो चुके जर्जर खभे को चिन्हित कर अग्रेतर कार्रवाई की जायेगी ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

पंकज त्रिपाठी बने "पीपुल्स एक्टर"

  न्यूयॉर्क यात्रा के दौरान असुविधा के बावजूद प्रशंसकों के सेल्फी के अनुरोध को स्वीकार किया   मुंबई(अमरनाथ) बॉलीवुड में "पीपुल्स ...