यह ब्लॉग खोजें

शनिवार, 31 अगस्त 2019

पथ निर्माण विभाग के अभियंता प्रमुख ने किया वृक्षारोपण


चक्रधरपुर। पथ निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता कैम्प कार्यालय परिसर में विभाग के अभियंता प्रमुख रासबिहारी सिंह ने वृक्षारोपण किया इस अवसर पर उन्होने ने कहा कि वृक्ष हमारी धरोहर हैं इसलिए हमें वृक्षारोपन कर जीवन  को भी हरा भरा रखना हमारा दायित्व है इस मौके पर  अधीक्षण अभियंता सतीश कुमार चौधरी ने कहा कि वृक्ष हमारे जीवन के अभिन्न अंग होने के साथ साथ पर्यावरण का साधन हैं अतः वृक्षारोपन कर हमें इसे संवारा चाहिए वहीं सहायक अभियंता शशि शेखर मिश्रा ने कहा कि वृक्ष की परोपकारिता व हमारे जीवन की समुचित देखभाल करने के लिए वृक्ष की नितांत आवश्यकता है इसलिए इसे संतान की संज्ञा दी गई है
वृक्ष लगाएँ जीवन बचाएँ

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

स्वर्ण जयंती वर्ष का झारखंड : समृद्ध धरती, बदहाल झारखंडी

  झारखंड स्थापना दिवस पर विशेष स्वप्न और सच्चाई के बीच विस्थापन, पलायन, लूट और भ्रष्टाचार की लाइलाज बीमारी  काशीनाथ केवट  15 नवम्बर 2000 -वी...