गिरीडीह। अरुणोदय समिति (शाकद्वीपीय ब्राह्यण संगठन )का विस्तार झारखण्ड के जिला गिरीडीह में किया गया । बैठक शुरूआत भगवान भास्कर के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया गया । बैठक में अरुणोदय समिति गिरिडीह जिला ईकाई के अध्यक्ष कुंदन पाठक उपाध्यक्ष- अभिषेक मिश्र, कोषाध्यक्ष- दीपक कुमार पाठक,सचिव- बबलू पाठक ,मीडिया प्रभारी - पिंकेश पाठक जी को सर्वसम्मति से बनाया गया। बैठक में समाज के रिन्कू पाठक, रौशन कुमार पाठक,शनी पाठक,चंदन पाठक,पप्लू पाठक, बैकुठ पाठक, मिथलेश मिश्रा, सूरज मिश्रा सहीत समाज के अनेक शाकद्वीपीय बन्धु भाग लिये । गिरीडीह जिला अध्यक्ष कुंदन पाठक जी ने बताये की आज हमारा समाज बहुत ही बिखरा हुआ है जिसे एक पँक्ति में,एक समाज में जोड़ा जाय तथा कमजोर तबके के लोगो को अवहेलना की नजर से देखा जाता है।उसे दूर कर समाज को आगे बढ़ाया जाय। उन्होनें बताया की अरुणोदय समिति ,झारखंड की स्थापना 20/09/2015 में की गई।अब तक यह रांची,हजारीबाग,रामगढ,गुमला,में काम कर रही है। उसी को आगे बढ़ाते हुए अब गिरिडीह में भी विस्तार किया गया है।
बैठक की अध्यक्षता झारखण्डी पाठक जी के द्वारा किया गया । यह जानकारी समिति के मीडिया प्रभारी पिंकेश पाठक जी ने दिये ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें