यह ब्लॉग खोजें

सोमवार, 26 अगस्त 2019

प्रदेश शौंड्रिक संघ के दल ने किया गुमला का दौरा

नवनिर्मित धर्मशाला का किया अवलोकन


रांची। आज दिनांक 25 अगस्त को झारखण्ड प्रदेश शौण्डीक संघ का एक 7 सदस्यों का एक दल गुमला जिला मुख्यालय पर स्थित गुमला जिला सूंड़ी समाज द्वारा नव निर्मित धर्मशाला का अवलोकन करने गया।जिसमें गुमला जिला सूंड़ी समाज के अध्यक्ष श्री दिलीप नाथ साहू ने अपने सभी कार्यकारिणी समिति के सदस्यों के द्वारा प्रदेश शौण्डीक संघ के सभी प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों का जोरदार स्वागत किया सभी को माला पहनाकर स्वागत किया गया तद पश्चात बैठक की कार्यवाही शुरू किया गया जिसमें मुख्य रूप से पूरे झारखण्ड प्रदेश में युवा शक्ति को संगठित कर समाज के कार्यक्रम में जोड़ने की बात हुई है और उन्ही युवा शक्ति के माध्यम से सूंड़ी समाज के अंदर की कुरीतियों को जैसे दहेज प्रथा, नाड़ी उत्पीड़न, नशा खोरी, के चपेट में आ रहे लोगों को समाज के मुख्य धारा से जोड़ने की बात हुई है प्रतिनिधि मंडल के सदस्यों ने कहा गुमला जिला सूंड़ी समाज द्वारा पूरे प्रदेश में सबसे ज्यादा सक्रियता से समाज में जागरुकता का कार्य हो रहा है तो प्रदेश युवा शौण्डीक संघ के गठन में गुमला जिला से ही प्रदेश संगठन को एक नेतृत्व कर्ता के माध्यम से संगठन बनाने की बात हुई।प्रतिनिधि मंडल में मुख्य रूप से श्री रमेश साहू, श्री मिथिलेश प्रसाद, श्री मुकेश साहू, श्री बीरेन्द्र साहू, श्री आलोक साहू, श्री कुणाल कुमार साह, श्री अरुण कुमार गुमला पहुंचे वहां गुमला जिला सूंड़ी समाज के अध्यक्ष श्री दिलीप नाथ साहू, सचिव श्री कैलाश प्रसाद साहू, पूर्व सचिव श्री रबिन्द्रनाथ साहू, अधिवक्ता श्री तापस कुमार लाल, संरक्षक श्री बद्री प्रसाद गुलशन, श्री मनोज साहू, श्री शिव कुमार साहू, श्री बिनीत लाल, सभी प्रखंड के अध्यक्ष एवं सचिव के अलावे जिला कार्यसमिति के सैकड़ों लोग उपस्थित हुए।सभी ने प्रदेश प्रतिनिधि मंडल को आस्वस्त किया है कि प्रदेश युवा संगठन के नेतृत्व के लिए गुमला जिला से कोई भी नेतृत्व कर्ता को प्रदेश संगठन आगे बढ़ाता है तो निश्चित रूप से पूरे झारखण्ड प्रदेश के 24 जिलों का भर्मण कर एक सशक्त संगठन बनाने का काम करेंगे।गुमला में बैठक12बजे अपराह्न से शुरु हुआ जो 4बजे अपराह्न तक चली।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

पंकज त्रिपाठी बने "पीपुल्स एक्टर"

  न्यूयॉर्क यात्रा के दौरान असुविधा के बावजूद प्रशंसकों के सेल्फी के अनुरोध को स्वीकार किया   मुंबई(अमरनाथ) बॉलीवुड में "पीपुल्स ...