यह ब्लॉग खोजें

शनिवार, 24 अगस्त 2019

सेवानिवृत्त अधिकारी का पौत्र बना कृष्ण कन्हैया


झारखंड प्रशासनिक सेवा के सेवानिवृत अधिकारी जगजीवन सुमन के पौत्र एवं पवन कुमार  सिन्हा व अनुपमा सिन्हा के पुत्र हार्दिक सुमन ने जन्माष्टमी के अवसर पर नन्हे कृष्ण का रूप धारण कर लोगों को दाँतो तले ऊँगली दबाने को विवश कर दिया इस नन्हें व होनहार बालक ने अपनी प्रतिभा के बलबूते यह साबित किया कि प्रतिभा उम्र की मोहताज नहीं होती।

1 टिप्पणी:

पंकज त्रिपाठी बने "पीपुल्स एक्टर"

  न्यूयॉर्क यात्रा के दौरान असुविधा के बावजूद प्रशंसकों के सेल्फी के अनुरोध को स्वीकार किया   मुंबई(अमरनाथ) बॉलीवुड में "पीपुल्स ...