यह ब्लॉग खोजें

रविवार, 25 अगस्त 2019

चाईबासा में बढ़ा एक और कदम पर्यावरण संरक्षण का





चाईबासा। नगर परिषद व पायनियर के संयुक्त तत्वावधान में शहर के विभिन्न मोहल्लों में वृक्षारोपण कार्यक्रम चलाये जा रहे है । इस कड़ी में रविवार को आमला टोला में नगर पालिका बंगला मध्य विद्यालय के बगल में  वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया । स्थानीय निवासी सामाजिक कार्यकर्ता शंभू दयाल गोयल , त्रिशानु राय , संतोष सिंघानिया के द्वारा वृक्ष लगाया गया । मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता त्रिशानु राय ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण व भूमि संरक्षण के लिये मौजूदा समय में वृक्षारोपण जरूरी है। वृक्षारोपण कर पर्यावरण को बचाने का संकल्प सभी को लेने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि हमारा कर्त्तव्य है कि पर्यावरण सुधार के लिये अधिक से अधिक संख्या में पौधारोपण किया जाये।
मौके पर पायनियर के कुँवर अतुल सिंह , स्नेहलता संगीता सहित नप कर्मी उपस्थित थे ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

पंजाबी फिल्म मियां बीबी राजी तो क्या करेंगे भाजी का मुहूरत

मुंबई। मुंबई के फ्यूचर स्टूडियो में पंजाबी फिल्म मियां बीबी राजी तो की करेंगे भाजी का मुहूर्त धूमधाम से किया गया। यह एक कॉमेडी फिल्म है। और ...