विनय मिश्रा
चाईबासा। आयुक्त कार्यालय चाईबासा में प्रमंडलीय आयुक्त विजय कुमार सिंह के अंतिम कार्य दिवस के उपलक्ष्य पर आयुक्त कार्यालय के सभी पदाधिकारियों तथा कर्मियों के द्वारा उन्हें सम्मानित कर उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई। ज्ञात हो कि प्रमंडलीय आयुक्त विजय कुमार सिंह का आज अंतिम कार्य दिवस था। जिसके उपलक्ष्य में समारोह का आयोजन कर पदाधिकारियों एवं कर्मियों के द्वारा उनके द्वारा प्रमंडल में किए गए कार्य को याद करते हुए उन्हें धन्यवाद एवं नमन किया गया। प्रमंडलीय उपनिदेशक जनसंपर्क क्षेत्र श्री शंकर राम के द्वारा भी पुष्पगुच्छ देकर उनका हार्दिक अभिनंदन किया गया एवं स्वस्थ रहने की कामना की गई।
मौके पर आयुक्त कार्यालय के पदाधिकारी, कर्मचारी, अनुसेवक सहित अन्य उपस्थित थे। पश्चिम सिंहभूम जिला कर्मचारी संघ के अध्यक्ष वीरेंद्र यादव ने कहा कि इनके कार्यकाल को हमेशा याद किया जायेगा । इनका अपनत्व और स्नेह हमारे लिए उर्जा का काम करेगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें