5 मिनट में बनाया कृष्णा जी की पेंटिंग
रांची। कलाकृति स्कूल ऑफ़ आर्ट्स एवं कलाकृति आर्ट फाउंडेशन द्वारा जन्माष्ठमी महोत्सव के उपलक्ष पर आयोजित “मेरे कान्हा” चित्रकला प्रदर्शनी संपन्न हो गया | समापन समारोह के उपलक्ष पर कलाकृति के छात्रों हर्ष , विकाश, अनिकेत, हर्षिता ने स्प्लिट स्पीड पेंटिंग का प्रदर्शन किया जहाँ कृष्णा एवं राधा के रूप में बच्चों ने 5 मिनट में 4 भाग में भागवान कृष्णा के पेंटिंग को उकेरा | इस अवसर पर कलाकृति स्कूल ऑफ़ आर्ट्स के छात्रों के द्वारा श्री कृष्ण जी पर आधारित 40 पेंटिंग्स प्रदर्शित की गयी थी | समापन समारोह के उपलक्ष्य पर कलाकृति आर्ट फाउंडेशन के द्वारा समिति के पदाधिकारियों एवं सदस्यों को स्मृति चिंन्ह दे कर सम्मानित किया गया | साथ ही साथ समापन समारोह के अवसर पर सभी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया | इस चित्रकला प्रदर्शनी में हर्ष, अनिकेत, हर्षिता, अंजलि, विकाश, आरती, कोमल, सृष्टि, आयशा, ऋचा, सुरुचि, माधुरी, तनिषा, शिखा एवं श्वेता के बनाये पेंटिंग्स को प्रदर्शित किया गया था |
इस अवसर पर शिव मंदिर महावीर मंदिर न्यास समिति एवं श्री जन्माष्ठमी महोत्सव के सचिव श्री हरी विजयवर्गीय, समिति के संरक्षक पूर्व मंत्री झारखण्ड सरकार श्री रामजी लाल शारदा, श्री गौरी शंकर, श्री जयराम साव, पप्पू वर्मा, आशुतोष मिश्रा, किशोर विजय, अश्विनी शर्मा एवं कलाकृति की सचिव श्रीमती रजनी कुमारी एवं छात्र अनिकेत, हर्ष, विकाश, स्पर्श, आरती, कोमल एवं अन्य छात्र छात्राएं उपस्थित थें |
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें