रांची। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कोकर व्यापार संघ के तत्वावधान में शुभ लगन टेंट हाउस परिसर में ध्वजारोहण किया गया एवं सदर थाना परिसर में औषधीय गुणों का पौधरोपण किया गया।
ध्वजारोहण में वार्ड 8 की पार्षद वीणा अग्रवाल, संघ के संरक्षक जय प्रकाश भल्ला, तुषार विजयवर्गीय, अध्यक्ष विकास विजयवर्गीय, सचिव सुभाष अग्रवाल शामिल हुए। सभी ने संयुक्त रूप से शुभ लगन टेंट हाउस में ध्वजारोहण किया।
अध्यक्ष विकास विजयवर्गीय ने कहा कि आज भारत दो स्वतंत्रता मना रहा है। पहला देश की स्वतंत्रता, दूसरा कश्मीर की स्वतंत्रता। आज देश के हर नागरिकों के लिए गर्व का विषय है। श्री विजयवर्गीय ने संघ से जुड़े व्यापारियों से आग्रह किया है अपने प्रतिष्ठानों के कार्यालय में हमेशा एक भारतीय ध्वज लगाकर रखे। ध्वजारोहण के बाद संघ के सदस्यों ने सदर थाना परिसर में औषधीय पौधरोपण किया। पौधरोपण में मुख्यरूप से थाना प्रभारी शामिल हुए।
पौधरोपण के दौरान थाना प्रभारी ने कहा कि औषधीय गुणों का पौधा कई रूपों में हमारी सहायता करेगा। उन्होंने कहा कि आदिकाल से ही औषधीय पौध की परंपरा रही है। संघ के द्वारा थाना जैसी जगहों में औषधीय पौध लगाना सराहनीय कार्य है। कार्यक्रम के संयोजक प्रतीक विजयवर्गीय, अमित अग्रवाल थे। ध्वजारोहण एवं पौधरोपण कार्यक्रम में बीरेंद्र प्रसाद, प्रमोद सिंघानियां, प्रभाकर भट्ट, अजय अग्रवाल, अनिल अग्रवाल, बिपिन वर्मा, जय देव धुत, रमाशंकर अग्रवाल, माणिक चंद्र ठाकुर, पवन सिंह, ब्रह्मदेव पांडेय, संतोष अग्रवाल, कृष्ण बलदेवा, सोनू मिश्रा, हर्ष विजयवर्गीय, आर्यन राज, प्रदीप सिंह, कृष्णा मुंडा, समेत अन्य सदस्य सम्मलित थे।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें