यह ब्लॉग खोजें

मंगलवार, 6 अगस्त 2019

प्रखंड विकास पदाधिकारी के निर्देशानुसार एल०पी०जी० कार्यशाला का आयोजन




विनय मिश्र
चक्रधरपुर।प्रखंड विकास पदाधिकारी, मनोहरपुर  जितेंद्र कुमार पांडे के निर्देशानुसार प्रखंड कार्यालय परिसर में एजेंसी कृष्णा शिवा इंडियन सर्विस के द्वारा एल०पी०जी० कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें उज्जवला योजना  के छुटे हुए लाभुकों को योजना का लाभ देने हेतु आवेदन के साथ KYC फार्म भरवाया गया ।

एजेंसी कृष्णा शिवा इंडियन सर्विस के द्वारा एल०पी०जी० गैस का इस्तेमाल कैसे करें. इस पर विस्तृत जानकारी दी गई।

प्रखंड विकास पदाधिकारी जितेंद्र कुमार पांडे के द्वारा  बताया गया कि उज्जवला योजना के  छूटे हुए लाभुकों को  योजना का लाभ  देने के उद्देश्य से  यह कार्यशाला प्रखंड अंतर्गत सभी पंचायतों में किया जाना है। ताकि जिले से प्राप्त लक्ष्य को हासिल कर उसका प्रतिवेदन भेजा जा सके।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

स्वर्ण जयंती वर्ष का झारखंड : समृद्ध धरती, बदहाल झारखंडी

  झारखंड स्थापना दिवस पर विशेष स्वप्न और सच्चाई के बीच विस्थापन, पलायन, लूट और भ्रष्टाचार की लाइलाज बीमारी  काशीनाथ केवट  15 नवम्बर 2000 -वी...