रांची। पुलिस सेवा के 1989 बैच के मध्य प्रदेश कैडर के आईपीएस ऑफिसर एवं मधुबनी के डुमरा गाँव, पोस्ट पोखरौनी मधवापुर प्रखंड के स्वर्गीय जागेश्वर झा एवं विमला कुमारी झा के प्रथम पुत्र संजय कुमार झा को राष्ट्रपति पुलिस मेडल से सम्मानित किया गया है।
श्री झा वर्तमान में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो में डिप्टी डायरेक्टर जनरल के रूप में पदस्थापित हैं।
श्री झा चम्बल ,जबलपुर एवं भोपाल में जोनल IG के रूप में पदस्थापित रहे हैं।
श्रीमती विमला झा दरभंगा के टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज की प्रिंसिपल एवं जिला विद्यालय निरीक्षिका के पद से सेवानिवृत्त हुई।
श्री झा की पत्नी डॉ मातंगी झा रेलवे में दिल्ली में सीनियर DMO के पद पर पदस्थापित है।
उनकी बेटी सौम्या झा 2017 बैच की आईएएस अफसर हैं उनके दामाद अक्षय भी 2017 बैच के राजस्थान कैडर के आईएएस अफसर हैं
श्री झा का सेंट्रल डेपुटेशन पर सशस्त्र सीमा बल के DIG के रूप में मुजफ्फरपुर एवं पटना के कार्यकाल भी काफी सफल रहा है। वो उज्जैन के DIG, खंडवा,सिवनी दमोह जैसे विभिन्न जिलों में SP रह चुके हैं।
पूर्व में भी इन्हें उत्कृष्ट कार्यों हेतु राष्ट्रपति सेवा मेडल प्राप्त हुआ था।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें