यह ब्लॉग खोजें

रविवार, 11 अगस्त 2019

इटकी रोड व्यवसायी संघ ने किया रुद्राभिषेक और महा भंडारा का आयोजन



रांची। सावन माह के आखिरी सोमवारी की पूर्व संध्या पर हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी इटकी रोड व्यवसायी संघ के तत्वावधान में रुद्राभिषेक एवं महाभण्डारे का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कांग्रेस के पूर्व सचिव और समाजसेवी आदित्य विक्रम जायसवाल उपस्थित होकर महाभण्डारे में शामिल हुए।
इस मौके पर श्री जायसवाल ने भगवान शिव की पूजा अर्चना किया तथा कहा कि भगवान शिव भोले की महिमा आपार है, डमरू वाले बाबा अपने भक्तों को न गिनकर देते हैं, न तोलकर देते हैं,जब भी  महाकाल देते हैं,दिल खोलकर देते हैं। श्रद्धा के साथ इनको ध्यान करें,सब मुरादें पूरी करते हैं।
रुद्राभिषेक अनुष्ठान मुख्य पुजारी मणि शंकर पांडेय व  सतीश मिश्रा ने  कराया।
आयोजन समिति के अध्यक्ष अर्जुन उरांव ने बताया कि यह अनुष्ठान कार्यक्रम सुबह 08 बजे से अपराह्न 02 बजे तक चला। महाभण्डारे में तकरीबन पांच हजार श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से आयोजन समिति के अध्यक्ष अर्जुन उरांव, राजेश कुमार सिंह, महेंद्र अरोड़ा, कन्हैया सिंह, दीपक मुन्ना, अशोक खन्ना, अक्षयवर सिंह, विनोद राज, राजीव कुमार, धर्मेंद्र भगत , तेजलाल भगत आदि एवं सदस्यों ने बहुमूल्य योगदान दिया।
इस मौके पर अमरजीत सिंह, मुंजी सिंह,श्रीकांत, सोनू, चिंटू चौरसिया, प्रेम कुमार आदि शामिल थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

शाह साहब की दूरबीन

  हास्य-व्यंग्य हमारे आदरणीय गृहमंत्री आदरणीय अमित शाह जी दूरबीन के शौकीन है। उसका बखूबी इस्तेमाल करते हैं। अपने बंगले की छत पर जाकर देश के ...