यह ब्लॉग खोजें

रविवार, 11 अगस्त 2019

अरुणोदय समिति ने किया महारुद्राभिषेक का आयोजन


रांची। अरुणोदय समिति (शाकद्वीपीय ब्राह्मण संगठन ) के तत्वावधान में सूर्य मंदिर बड़ा तालाब के नजदीक रांची में महारुद्राभिषेक का आयोजन किया गया । आचार्य अजय पाठक जी के द्वारा पूजन सम्पन्न कराया गया , मुख्य यजमान समिति के अध्यक्ष विजय पाठक सपत्निक और सहसचिव योगेश मिश्र सपत्नीक थे।साथ ही समिति के विस्तार के लिए  गिरडीह जिला में कुन्दन मिश्र  सम्मानित कर  प्रभारी बनाया गया तथा अरुणोदय समिति का बैनर भी दिया गया । रुद्राभिषेक के पावन अवसर पर गोपाल पाठक , उदय मिश्र , गया दत्त मिश्र , मंगलानन्द पाठक , शशी भूषण मिश्र , अजय पाठक एवं भजन गायक रमेश जी को अंग वस्त्र एवं समिति का समृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया । तत्पश्चात प्रसाद वितरण एवं सामुहिक भोजन कराया गया ।
आज के कार्यक्रम में समिति के उपाध्यक्ष अखिलेश कुमार पाण्डेय , संतोष कुमार पाठक , कोषाध्यक्ष शिवाकान्त पाठक , संगठन मंत्री रविन्द्र कुमार शर्मा , अतुल कुमार , राजीव रंजन मिश्र , जगरनाथ मिश्र ,  हरिहर मिश्र,  संजय मिश्र , सुमन पाठक , अनूप पाठक , उदय कुमार पाण्डेय , आयुष पाठक , पियूष पाठक , गौरव पाठक , निधि पाठक ,सरीता पाठक, मनोरमा पाठक , संगीता मिश्रा सहीत शाकद्वीपीय समाज के सैकड़ों बन्धु उपस्थित हुए ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

पंकज त्रिपाठी बने "पीपुल्स एक्टर"

  न्यूयॉर्क यात्रा के दौरान असुविधा के बावजूद प्रशंसकों के सेल्फी के अनुरोध को स्वीकार किया   मुंबई(अमरनाथ) बॉलीवुड में "पीपुल्स ...