विनय मिश्र
चक्रधरपुर। सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग, पश्चिमी सिंहभूम के सौजन्य से प्रखंड परिसर चक्रधरपुर में मेला सह प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। विकास मेले का उद्धघाटन अतिथियों द्वारा संयुक्त रुप से द्वीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। मुख्य रूप से अतिथि के रूप में अनुमण्डल पदाधिकारी प्रदीप प्रसाद ने अपने सम्बोधन में कहा कि सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं को जन- जन तक पहुंचाने में और लोगों को जागरूक करने में इस आयोजन की अहम भूमिका है | एवं ज़रूरत मंदो तक हम इन योजनाओं को पहुंचा कर उनके चेहरे पर मुस्कान लायेंगे।
प्रखंड विकास पदाधिकारी राम नारायण सिंह ने अपने सम्बोधन में कहा कि प्रखंड प्रशासन आपके साथ है। आप को किसी प्रकार की योजना की जानकारी या उसका लाभ दिलाने के लिये पूरा प्रखंड प्रशासन जनता को पूरा सहयोग करेगा।
अंचलधिकारी अमर जाॅन आईंद ने कहा कि सरकार की ओर से चलायी जा रही योजना हर वर्ग के लिये काफी लाभकारी साबित हो रही
*आज के विकास मेला सह प्रदर्शनी में विभिन्न विभागों द्वारा 20 स्टॉल लगाये गये। सूचना जनसंपर्क विभाग के कलाकारों द्वारा डायन कुप्रथा पर आधारित नुक्कड़ नाटक भारतीय लोक कल्याण संस्थान के कलाकारों द्वारा कमला का मंचन किया गया।
अतिथियों द्वारा पंचायत स्तरीय नुक्कड़ नाटक कार्यक्रमों के लिए जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया गया ।
मुख्यमंत्री दाल भात योजना के तहत 300 लोगों ने खाना खा कर इस योजना का लाभ उठाया। अतिथियों द्वारा प्रखंड परिसर में पौधारोपण किया गया। उपस्थित लोगों से अपील की गई कि वे भी 10-10 पेड़ लगाएं। जल संचयन हेतु चापाकलों, कुँओं के निकास द्वार पर सोख्ता गड्ढे बनाये।
इस अवसर पर प्रदीप प्रसाद, अनुमंडल पदाधिकारी, चक्रधरपुर, राम नारायण सिंह, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अमरजॉनआइनद, आँचलधिकारी, रतन लाल बोदरा, ज़िला परिसद सदस्य, इम्तियाज अहमद , उप समाहर्ता, मनोज कुमार कार्यपालक दण्ड धिकारी, इम्तियाज अहमद के अलावा अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित थे। चक्रधरपुर अनुमंडल मुख्यालय में आयोजित इस कार्यक्रम को लोगों ने काफी सराहा है।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें