कौशल विकास के माध्यम से हुनरमंद युवा रोजगार से हो रहें हैं आच्छादित
=================
कल्याण गुरुकुल तोरपा खूंटी के 24 हुनरमंद युवा रोजगार के लिए दुबई रवाना, मुख्यमंत्री ने दी बधाई
===================
2014 के बाद कल्याण गुरुकुल से हुनरमंद बन अब तक 10 हजार युवा बनें स्वावलंबी
====================
युवाओं को हुनरमंद बनाने हेतु राज्य सरकार 700 करोड़ रुपये कर रही है खर्च
=====================
रांची/खूंटी।कल्याण गुरुकुल तोरपा खूंटी के 24 युवाओं को रोजगार के लिए दुबई विदा होने पर मुख्यमंत्री रघुवर दास ने खुशी जाहिर करते हुए बधाई दी है।*
हुनरमंद होंगे हाथ तो रोजगार के अवसर होंगे आपार। इन्हीं बातों को आत्मसात कर राज्य सरकार प्रारंभ से ही डिग्री के साथ साथ युवाओं को हुनरमंद बनाने पर विशेष जोर दे रही है। इसके लिए केंद्र सरकार ने कौशल विकास मंत्रालय व राज्य सरकार ने कौशल विकास विभाग का सृजन किया। ताकि बेरोजगार युवाओं को हुनरमंद बना उन्हें आत्मनिर्भर बनाया जा सके। अब सरकार का यह प्रयास रंग ला रहा है। खूंटी के रहने वाले अनुसूचित जाति, जनजाति, अल्पसंख्यक और पिछड़े वर्ग के 24 युवाओं का आत्मविश्वास आज चरम पर था, हो भी क्यों न उनके हुनरमंद हाथों ने उन्हें आर्थिक रूप से सबलता जो प्रदान की है। आज ये युवा खूंटी उपायुक्त कार्यालय में आयोजित एक विशेष समारोह के बाद दुबई रवाना होने से पूर्व अन्य युवाओं प्रेरणा दे गए।
वोल्टास कंपनी में मिली 20 हजार की नौकरी
कल्याण गुरुकुल तोरपा खूंटी के 24 युवाओं को रोजगार के लिए दुबई रवाना किया गया। सभी युवा कल्याण विभाग झारखंड सरकार द्वारा संचालित कल्याण गुरुकुल तोरपा खूंटी से इलेक्ट्रीशियन ट्रेड में 90 दिन का प्रशिक्षण पूरा कर रोजगार के लिए तैयार हुए हैं। विश्व की जानी मानी कंपनी वोल्टास ने गुरुकुल के छात्रों को नियोजित किया है, जिसमें उन्हें 20 हजार रुपये मासिक तनख्वाह पर रखा गया है ।युवाओं को मासिक वेतन के साथ रहने की सुविधा भी दी जाएगी।
युवाओं को सुरक्षित रोजगार प्रदान करने की दिशा में हो रहा है काम
विशेष कार्यक्रम में उपायुक्त खूंटी श्री सूरज कुमार ने कहा कि कल्याण गुरुकुल पूरी निष्ठा से झारखंड के अनुसूचित जाति, जनजाति, अल्पसंख्यक एवं पिछड़े वर्ग के युवाओं को सुरक्षित रोजगार प्रदान करने की दिशा में काम कर रहा है। पूरे राज्य में 25 कल्याण गुरुकुल का संचालन किया जा रहा है, जिनसे अब तक 10,000 से अधिक युवाओं को देश विदेश की नामी कंपनियों में नियोजित किया जा चुका है। कल्याण गुरुकुल तोरपा खूंटी की शुरुआत वर्ष 2018 में हुई थी। यहां से अब तक 170 से अधिक बेरोजगार युवाओं को रोजगार मिल चुका है और 120 युवाओं का प्रशिक्षण अभी चल रहा है। कल्याण गुरुकुल तोरपा खूंटी के अगले बैच के लिए नामांकन जारी है, जिसमें 120 युवाओं को प्रशिक्षण और रोजगार देने का लक्ष्य है।
कार्यक्रम के दौरान खूंटी जिला के अधिकारीगण, गुरुकुल के प्रिंसिपल श्री किशोर चंद मोहंती, जिला संयोजक श्री चंदन कुमार, ट्रेनर मोहम्मद कलाम प्रेक्षा प्रतिनिधि के साथ सभी छात्र मौजूद थे।
=================
कल्याण गुरुकुल तोरपा खूंटी के 24 हुनरमंद युवा रोजगार के लिए दुबई रवाना, मुख्यमंत्री ने दी बधाई
===================
2014 के बाद कल्याण गुरुकुल से हुनरमंद बन अब तक 10 हजार युवा बनें स्वावलंबी
====================
युवाओं को हुनरमंद बनाने हेतु राज्य सरकार 700 करोड़ रुपये कर रही है खर्च
=====================
रांची/खूंटी।कल्याण गुरुकुल तोरपा खूंटी के 24 युवाओं को रोजगार के लिए दुबई विदा होने पर मुख्यमंत्री रघुवर दास ने खुशी जाहिर करते हुए बधाई दी है।*
हुनरमंद होंगे हाथ तो रोजगार के अवसर होंगे आपार। इन्हीं बातों को आत्मसात कर राज्य सरकार प्रारंभ से ही डिग्री के साथ साथ युवाओं को हुनरमंद बनाने पर विशेष जोर दे रही है। इसके लिए केंद्र सरकार ने कौशल विकास मंत्रालय व राज्य सरकार ने कौशल विकास विभाग का सृजन किया। ताकि बेरोजगार युवाओं को हुनरमंद बना उन्हें आत्मनिर्भर बनाया जा सके। अब सरकार का यह प्रयास रंग ला रहा है। खूंटी के रहने वाले अनुसूचित जाति, जनजाति, अल्पसंख्यक और पिछड़े वर्ग के 24 युवाओं का आत्मविश्वास आज चरम पर था, हो भी क्यों न उनके हुनरमंद हाथों ने उन्हें आर्थिक रूप से सबलता जो प्रदान की है। आज ये युवा खूंटी उपायुक्त कार्यालय में आयोजित एक विशेष समारोह के बाद दुबई रवाना होने से पूर्व अन्य युवाओं प्रेरणा दे गए।
वोल्टास कंपनी में मिली 20 हजार की नौकरी
कल्याण गुरुकुल तोरपा खूंटी के 24 युवाओं को रोजगार के लिए दुबई रवाना किया गया। सभी युवा कल्याण विभाग झारखंड सरकार द्वारा संचालित कल्याण गुरुकुल तोरपा खूंटी से इलेक्ट्रीशियन ट्रेड में 90 दिन का प्रशिक्षण पूरा कर रोजगार के लिए तैयार हुए हैं। विश्व की जानी मानी कंपनी वोल्टास ने गुरुकुल के छात्रों को नियोजित किया है, जिसमें उन्हें 20 हजार रुपये मासिक तनख्वाह पर रखा गया है ।युवाओं को मासिक वेतन के साथ रहने की सुविधा भी दी जाएगी।
युवाओं को सुरक्षित रोजगार प्रदान करने की दिशा में हो रहा है काम
विशेष कार्यक्रम में उपायुक्त खूंटी श्री सूरज कुमार ने कहा कि कल्याण गुरुकुल पूरी निष्ठा से झारखंड के अनुसूचित जाति, जनजाति, अल्पसंख्यक एवं पिछड़े वर्ग के युवाओं को सुरक्षित रोजगार प्रदान करने की दिशा में काम कर रहा है। पूरे राज्य में 25 कल्याण गुरुकुल का संचालन किया जा रहा है, जिनसे अब तक 10,000 से अधिक युवाओं को देश विदेश की नामी कंपनियों में नियोजित किया जा चुका है। कल्याण गुरुकुल तोरपा खूंटी की शुरुआत वर्ष 2018 में हुई थी। यहां से अब तक 170 से अधिक बेरोजगार युवाओं को रोजगार मिल चुका है और 120 युवाओं का प्रशिक्षण अभी चल रहा है। कल्याण गुरुकुल तोरपा खूंटी के अगले बैच के लिए नामांकन जारी है, जिसमें 120 युवाओं को प्रशिक्षण और रोजगार देने का लक्ष्य है।
कार्यक्रम के दौरान खूंटी जिला के अधिकारीगण, गुरुकुल के प्रिंसिपल श्री किशोर चंद मोहंती, जिला संयोजक श्री चंदन कुमार, ट्रेनर मोहम्मद कलाम प्रेक्षा प्रतिनिधि के साथ सभी छात्र मौजूद थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें