यह ब्लॉग खोजें

गुरुवार, 22 अगस्त 2019

निरूप ने छात्रों के बीच बांटी बरसाती


चक्रधरपुर। सावन के बाद भी बरसात अपनी चरम सीमा पर है। इससे होने वाली बीमारियों से हम सभी परिचित हैं इन्हीं चीजों को ध्यान में रखते हुए शिक्षाविद् निरूप कुमार प्रधान ने अपने निःशुल्क शिक्षण संस्थान में बच्चों के बीच बरसाती का वितरण किया।

 यह बरसाती उन सभी लड़कियों एवं लड़कों को दिया गया जो सुदूर इलाके में स्कूलों में पढ़ने जाते हैं। यह सभी ऐसे बच्चे हैं जो आर्थिक रूप से काफी असमर्थ एवं इनका जीवन यापन मुश्किल से चल रहा है ।

ऐसे बच्चों को श्री निरुप अलग-अलग  निःशुल्क संस्थान बनाकर इन बच्चों को निःशुल्क शिक्षा देते हैं ।ऐसे में यह कार्य इनका सराहनीय है ।यह बच्चे बारिश में स्कूलों में जा नहीं पाते क्योंकि बरसात में भीग जाने के कारण उनकी तबियत बिगड़ जाती है इसलिए इनके माता-पिता बरसात के दिन में इन्हें स्कूल नहीं भेज पाते ।इसी बीच श्री निरूप कुमार प्रधान ने यह उपाय लगाया कि इन बच्चों के बीच में बरसाती का वितरण किया ताकि इनकी पढ़ाई ना रुके और वह सुचारू रूप से स्कूल जाकर अध्यन कर पाए।

बताते चलें कि श्री प्रधान न‌ केवल इन बच्चों के बीच में बरसाती बांटे बल्कि इन बच्चों के बीच में वस्त्रों, किताब, कॉपी एवं जरूरत के सामन मुहैया करवाते हैं ।शिक्षा के साथ-साथ इनके स्वास्थ्य का भी  पूरा ख्याल रखते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

स्वर्ण जयंती वर्ष का झारखंड : समृद्ध धरती, बदहाल झारखंडी

  झारखंड स्थापना दिवस पर विशेष स्वप्न और सच्चाई के बीच विस्थापन, पलायन, लूट और भ्रष्टाचार की लाइलाज बीमारी  काशीनाथ केवट  15 नवम्बर 2000 -वी...