यह ब्लॉग खोजें

गुरुवार, 22 अगस्त 2019

पंडित राजकुमार शुक्ल फाउंडेशन का सम्मान समारोह कल



 रांची। पंडित राजकुमार शुक्ल फाउंडेशन की ओर से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के 150वीं जयंती वर्ष व महान स्वतंत्रता सेनानी पंडित राजकुमार शुक्ल के 144 वी जयंती वर्ष पर दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया है। जिसके तहत 23 अगस्त को प्रातः 9:30 बजे संत जेवियर स्कूल डोरंडा रांची में सम्मान समारोह व गांधी जी ऊपर बनी फिल्म/ डोक्यूमेंट्री को दिखाया जाएगा । इस अवसर पर आशा संस्थान के बच्चों को सम्मानित किया जाएगा। जिन्होंने कठिन परिस्थितियों में रहने के बावजूद मैट्रिक परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त किया। पंडित राजकुमार शुक्ल फाउंडेशन के अध्यक्ष अजय राय ने बताया कि इस कार्यक्रम में डीपीएस के प्रिंसिपल राम सिंह, संत जेवियर के प्रिंसिपल फादर अजित खेस, संत थॉमस के प्रिंसिपल शिव अब्राहम, कैराली स्कूल के प्रिंसिपल एन जैकब व झारखंड विधानसभा के संयुक्त सचिव मिथिलेश मिश्रा अतिथि के रूप में शामिल होंगे ।
अजय राय ने बताया कि 24 अगस्त को प्रातः 10 बजे से कार्यक्रम का आयोजन टाटीसिलवे समर्थित बसंत कुमार बिरला सभागार में सेमिनार सह राजकुमार शुक्ल सेवा- सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा। जिसमे देश के विभिन्न राज्यों से शिक्षाविद सहित केंद्र व राज्य सरकार के मंत्री,सांसद, विधायक शामिल होंगें।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

स्वर्ण जयंती वर्ष का झारखंड : समृद्ध धरती, बदहाल झारखंडी

  झारखंड स्थापना दिवस पर विशेष स्वप्न और सच्चाई के बीच विस्थापन, पलायन, लूट और भ्रष्टाचार की लाइलाज बीमारी  काशीनाथ केवट  15 नवम्बर 2000 -वी...