जिला विधिक सेवा प्राधिकार, पश्चिमी सिंहभूम, चाईबासा के द्वारा विकास दोदराजका, निवासी बड़ा निमडीह, थाना- सदर चाईबासा को बाल संरक्षण हेतु विधिक सेवा पदाधिकारी मनोनीत किया गया है। यहां यह उल्लेखनीय है कि श्री दोदराजका के द्वारा बाल संरक्षण के क्षेत्र में कई वर्षों से सक्रिय भागीदारी निभाई जा रही है । वर्तमान में वे बाल संरक्षण और किशोर न्याय बोर्ड में अपनी सेवा दे रहे हैं तथा वे जिला पीड़ित प्रतिकर कमेटी के सदस्य भी हैं।
जिला विधिक सेवा प्राधिकार के साथ वे प्रारंभिक काल से जुड़े रहे हैं तथा सैकड़ों बच्चों के सहायतार्थ उन्होंने सक्रियता से अपनी भूमिका निभाई है। श्री दोदराजका किशोर न्याय अधिनियम के अच्छे जानकार हैं ।उनके अनुभव और लगन को देखते हुए बाल अधिकार एवं संरक्षण के मुद्दों पर उन्हें यह जिम्मेदारी दी गई है।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें