यह ब्लॉग खोजें

बुधवार, 14 अगस्त 2019

जिला शिक्षा पदाधिकारी ने पदभार ग्रहण किया


चाईबासा। लातेहार से तबादला होकर आई जिला शिक्षा पदाधिकारी नीरजा कुजूर ने आज पदभार ग्रहण किया ।
कार्यालय के सभी कर्मचारी उनका पुष्प कुछ देकर स्वागत किया।

विदित हो कि नीरजा मैडम के दायित्व में पश्चिमी सिंहभूम के  विद्यालयों की जिम्मेवारी है ।कई विद्यालय विलय हो गए हैं एवं कई सुचारू रूप से चलने में असमर्थ हैं ।

ऐसे में देखना यह है कि उनके पदभार के बाद यह व्यवस्था कैसे सुधरती है। सभी शिक्षक एवं विद्यार्थी आशान्वित हैं कि नये जिला शिक्षा अधिकारी  इस पदभार को बखूबी निभाएंगे
शिक्षा व्यवस्था में बच्चों की उपस्थिति एवं शिक्षकों का निरंतर बच्चों के प्रति रुझान इस व्यवस्था को ऊंचाइयों तक ले जाएगा ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

पंकज त्रिपाठी बने "पीपुल्स एक्टर"

  न्यूयॉर्क यात्रा के दौरान असुविधा के बावजूद प्रशंसकों के सेल्फी के अनुरोध को स्वीकार किया   मुंबई(अमरनाथ) बॉलीवुड में "पीपुल्स ...