रांची। मुख्यमंत्री रघुवर दास ने हेमन्त कुमार ताँतिया द्वारा रचित "तिरंगा" नामक देश भक्ति का अवलोकन किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह गीत बहुत ही रोमांचक है। उन्होंने हेमन्त कुमार ताँतिया की भावनाओं की सराहना की । इस गाने में भारतीय सेना को विशेष पर प्रस्तुति मुख्यमंत्री को बहुत पसंद आया। इस गाने की एक खास पंक्ति "राष्ट्र सेवा ,राष्ट्र धर्म, सर्वप्रथम सर्वप्रथम" मुख्यमंत्री को बहुत भाया। उन्होंने कहा कि यह भावना सर्वोपरि रहे। मुख्यमंत्री ने कहा कि हेमन्त कुमार ताँतिया इसी तरह का कार्य करके झारखंड का नाम को रौशन करते रहेंगे।
पुणे के जीएसटी विभाग के ज्वाइंट कमिश्नर हेमन्त कुमार ताँतिया, IRS, रांची के मूल निवासी हैं और सरकारी अधिकारी के अलावा उनकी संगीत व कला के क्षेत्र में अपनी अलग पहचान है । वे खुद ही गाना लिखते हैं संगीत तैयार करते हैं और गाते हैं । उनकी विशेषता यह है कि वह विषय पर आधारित गीत तैयार करते हैं।
ज्ञातव्य है कि पिछले वर्ष हेमन्त कुमार ताँतिया ने झारखंड की संस्कृति और इतिहास को दर्शाते हुये एक झारखंड गीत गाथा और एक डॉक्यूमेंट्री उभरता झारखंड तैयार किया था । मुख्यमंत्री जी ने उनके इस प्रयास की बहुत सराहना की थी ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें