रांची। सावन के अंतिम सोमवारी की पुण्य बेला पर गायत्री शक्ति पीठ सेक्टर टू, प्रज्ञा पीठ धुर्वा बस स्टैंड एवं अलकापुरी रातू रोड में विश्व कल्याण की भावना से गायत्री परिवार के सैकड़ों भक्तों, साधकों , कार्यकर्ता और गणमान्य व्यक्ति के साथ भगवान शिव के महा रुद्राभिषेक का आयोजन किया गया। इस मौके पर भगवान शिव को विभिन्न प्रकार के पूजन सामग्री से पूजन करने के पश्चात भव्य श्रृंगार किया गया।
सावन में भगवान शिव के विशेष मंत्रों से पूजन करने से मनोवांछित फल यजमान को मिलते हैं।
अलकापुरी में इस सावन मास कई कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। चारों सोमवार को महादेव की विशेष स्तोत्र मंत्रों का जाप पाठ चलाया एवं विल्व पत्र से पूजन का महत्व बताया।
साथ ही शाम को प्रज्ञा पुराण भागवत कथामृतं भी चलाया जा रहा है ।
गायत्री मंदिर के पुजारी बिभाष ने कहा कि भगवान शिव देवों के देव महादेव विशेष आराधना से परिवार समाज और देश में सुख शांति बनी रहती है । वर्तमान समय में महाकाल का पूजन वंदन करना अनिवार्य हो गया है ।
अभी का समय विशेष परिवर्तन बेला में गुजर रहा है । हम सभी अनुभव कर सकते हैं ।
इस शुभ अवसर पर शक्तिपीठ सेक्टर टू के सौजन्य में शान्तिकुंज के साहित्य और मासिक पत्रिकाओं का भक्तों को स्वाध्याय हेतु निःशुल्क वितरण किया गया।
पूजा पूर्णाहुति और महा आरती में भक्तों द्वारा विश्व वसुंधरा और भारत देश में शांति और सुरक्षा हेतु महाकाल का विशेष वंदना प्रार्थना की गई । आज अंतिम सोमवारी होने कारण भगवान महाकाल के पूजन हेतु भारी भीड़ उमड़ी। इस मुख्य कार्यक्रम में मंदिर के पुजारी विभास कुमार, सविता बहन, सुषमा खत्री, तेजस, सीमा बहन, एवं समस्त गायत्री परिजनो रांची शाखा की उपस्थिति देकर पूजा समारोह को सफल बनाया। यह जानकारी विभाष कुमार व जयनारायण प्रसाद ने दी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें