यह ब्लॉग खोजें

मंगलवार, 13 अगस्त 2019

निरुप के शिक्षा की गूंज अब प्रशासन तक...



रांची। जी हां चक्रधरपुर में शिक्षा कोचिंग सेंटर के नाम से प्रसिद्ध यह संस्थान आर्थिक असमर्थ बच्चों को नि:शुल्क प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करवाता है ! इस संस्थान में कई लोग, बच्चों से मिलने एवं उन्हें प्रोत्साहित करने पहुंचते हैं ,क्योंकि यह बच्चे गरीबी से जूझ कर भी अपनी हिम्मत नहीं हारते और अपना लक्ष्य प्राप्त करने को आतुर हैं।

 इस बार बच्चों से मिलने एवं उन्हें प्रोत्साहित करने चक्रधरपुर थाना के सब इंस्पेक्टर श्री सौरभ कुमार पहुंचे । यहां उन्होंने अपना बहुमूल्य समय दिया एवं इसमें संस्थान के निर्देशक निरुप कुमार प्रधान ने उन्हें पुष्प गुच्छ देकर उनका स्वागत किया एवं सभी बच्चों ने उनका अभिवादन किया। इस बीच उन्होंने अपने जीवन के उन कठिन परिस्थितियों के बारे में बच्चों से साझा किया जिससे वह गुजर चुके हैं एवं आगामी परीक्षाओं को किस तरह से लिखना चाहिए इसके बारे में भी बताया।

उन्होंने कहा कि सभी बच्चे भाग्यशाली हैं कि उन्हें निरुप जैसा गुरु मिला ।जहां से शीघ्रता से बच्चे अपने लक्ष्य को प्राप्त करते हैं श्री निरुप शिक्षक होने के साथ-साथ एक महान व्यक्ति हैं जो आज के इस पैसे वाले युग में भी नि:शुल्क शिक्षा दान दे रहे हैं!

 साथ ही उन्होंने बच्चों के बीच अपने मोबाइल नंबर को शेयर किया एवं भविष्य में कोई भी परेशानी एवं दिक्कतों का सामना करने पर उन्हें याद करने के लिए कहा ,ताकि वह प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से बच्चों की मदद कर सके।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

पंकज त्रिपाठी बने "पीपुल्स एक्टर"

  न्यूयॉर्क यात्रा के दौरान असुविधा के बावजूद प्रशंसकों के सेल्फी के अनुरोध को स्वीकार किया   मुंबई(अमरनाथ) बॉलीवुड में "पीपुल्स ...