यह ब्लॉग खोजें

मंगलवार, 13 अगस्त 2019

चक्रधरपुर का ओवर ब्रिज अंधेरे की चपेट में


 विनय मिश्र
चक्रधरपुर। चक्रधरपुर में एक वर्ष पूर्व नवनिर्मित ओवर ब्रिज संभवतः झारखंड का विशालकाय ओवर ब्रिज है किन्तु एक वर्ष के पश्चात भी आज भी इस ओवर ब्रिज में स्ट्रीट लाइट नहीं है सिंहभूम के तत्कालीन सांसद लक्ष्मण गिलुवा के प्रयास से ओवर ब्रिज का निर्माण तो हुआ किन्तु आज भी देर शाम से लेकर तड़के सुबह तक यह अंधेरे की चपेट में रहता है एन एस 75 के द्वारा इस ओवर ब्रिज का निर्माण कराया गया लेकिन सबसे महत्वपूर्ण पहलू को आवश्यक नहीं समझा गया जिसके फलस्वरूप 
चक्रधरपुर की इस शान में अंधेरा छाया हुआ है अर्थात इस ब्रिज में आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती है इसका प्रमुख कारण इस पुल पर अंधेरा का होना है। इसमें अब तक स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था नहीं की गई है ।यही कारण है कि लोग अंधेरे में एक दूसरे को आते हुए देख नहीं पाते और स्वत: ही दुर्घटना होती रहती है ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

पंकज त्रिपाठी बने "पीपुल्स एक्टर"

  न्यूयॉर्क यात्रा के दौरान असुविधा के बावजूद प्रशंसकों के सेल्फी के अनुरोध को स्वीकार किया   मुंबई(अमरनाथ) बॉलीवुड में "पीपुल्स ...