दुमका। मसलिया रोड पर विजयपुर पुल क्षतिग्रस्त है। इस संबंध में स्थिति पर जानकारी देते हुए पथ निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता मदन कुमार ने बताया कि राज्य स्तर से एक विशेषज्ञ दल भेजा जा रहा है। जांच दल के प्रतिवेदन पर तुरत कार्रवाई की जाएगी। मुख्य अभियंता ने यह भी बताया कि दुमका पथ प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता को यह निर्देश दिया गया है कि पुल के आसपास इस तरह का बोर्ड लगाएं जिससे आम आदमी को सूचना प्राप्त हो।
पूर्व में इस विज्ञप्ति के साथ जारी वीडियो एवं फ़ोटो इस पुल का नहीं है। इस पुल की अद्यतन तस्वीरें इसके साथ संलग्न की जा रही हैं। यद्यपि यह पुल पूर्व में जारी किए गए वीडियो जितना क्षतिग्रस्त नहीं है तथापि इस पुल से सावधानी से गुजरना आवश्यक है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें