यह ब्लॉग खोजें

सोमवार, 12 अगस्त 2019

मेरे लिए ख़ुदा बनकर आए मुख्यमंत्री रघुवर दास: मुफ़ीज़


*मुख्यमंत्री जी शुक्रिया आपके प्रयास से आज मेरा भाई मुझे ढाई साल बाद मिल गया--ख़ुर्शीद*
==================


रांची। ख़ुर्शीद के पांव आज एक जगह टिक नहीं रहे थे..वह एयरपोर्ट से बाहर आने वाले लोगों को बड़ी बेसब्री से देख रहा था...लेकिन उसकी आंखें अपने भाई मुफ़ीज़ को ढूंढ रहीं थीं...और वह पल आ भी गया..जब मुफ़ीज़ उसे नजर आया...दौड़ता हुआ ख़ुर्शीद अपने भाई मुफ़ीज़ के गले लग गया...भाई को आंखों के सामने देख खुर्शीद के आंसू छलक गए.. बरबस रुंधे गले से बोला....ईदु-उल अजहा मुबारक भाई जान...फिर क्या था दोनों भाई ऐसे गले मिले मानो वर्षों बाद मिल रहें हों..सच भी तो था आज पूरे ढाई साल बाद यातनाओं और मुसीबतों को झेल कर खुर्शीद का भाई मुजीब उसके सामने खड़ा था...वह भी बकरीद जैसे मुबारक दिन में.....बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर इस नजारे को देख सभी खुश थे।

*जहन्नुम जैसी जिंदगी हो गई थी*

मुफ़ीज़ ने बताया कि 2017 में वह दुबई गया था। यह सोचकर कि कुछ पैसे कमाकर वह वतन अपने परिवार को भेजेगा पर ऐसा हुआ नहीं। एक वर्ष तक किसी तरह काम करने के बाद जब उसका अनुबंध समाप्त हुआ तो उसने घर वापसी करना चाहा। लेकिन उससे जबरन काम लिया जाता रहा। अपराधी और गुलामों जैसा व्यवहार उसके साथ उसका मालिक मोहम्मद जहिया हुसैन करने लगा। एक दिन किसी तरह वह जहिया के चुंगल से निकल गया।

*लगाया चोरी का आरोप और दर्ज करा दिया मामला, ख़ुदा बन कर आये मुख्यमंत्री*

काम छोड़कर भाग जाने के बाद मुफिज के मालिक ने उस पर चोरी का आरोप लगाया। सऊदी अरब की पुलिस ने उसे पकड़ा और फिर छोड़ भी दिया। लेकिन पुलिस लगातार उससे पूछताछ करती रही। मुफिज ने बताया कि किसी तरह किराये के घर पर उसने 4 महीने व्यतीत किये जो किस जहनुम से कम नहीं था। फिर अपने परिवार वालों को अपनी आपबीती सुनाई और परिवारवालों ने राज्य के। मुख्यमंत्री तक मेरी पीड़ा को पहुंचाया। देखते ही देखते मुख्यमंत्री जी ने पहल की और आज मैं अपने घर आ गया। मुझे वतन वापसी की उम्मीद नहीं थी.... मुख्यमंत्री जी खुदा बन कर आये। मुख्यमंत्री के आप्त सचिव श्री के पी बालियन ने भी मेरी बहुत मदद की है।

*चोरी का आरोप गलत साबित हुआ*

मुफिज ने कहा कि उसपर लगा चोरी का आरोप गलत साबित हुआ। मोजन अली मुझे लेकर गया था। उसने गलत ढंग से मेरे कागजात बनवाये थे। वह भी मेरी परेशानी का सबब बना। मैं तो लोगों से अपील करूंगा अपने वतन में काम करो। लेकिन गैर वतन जाकर कभी काम मत करो।

*मुख्यमंत्री जी आपको शुक्रिया, आपने मुझे भाई से मिलवाया*

मुफ़ीज़ के भाई ने बताया कि वर्ष 2017 में मुफ़ीज़ सउदी अरब काम करने गया था। वह एक कुशल मैकेनिक है। उसे लेकर जाने वाला उसके दोस्त ने काम का आफर दिया था। लेकिन वहां जाकर उसे पता चला कि उसे बताया गया वेतन नहीं मिल रहा है और अधिक काम लिया जा रहा है। लेकिन 1 वर्ष का अनुबंध होने की वजह से मुफिज चुप रहा। जब एक वर्ष 2018 में पूरा हुआ तो उसने रांची वापसी की गुहार लगाई, । बावजूद इसके उससे जबरन काम कराया जाता रहा। इसके बाद हमलोगों ने झारखण्ड़ के मुख्यमंत्री से गुहार लगाई और उन्होंने हमारे भाई की वतन वापसी करवाई।
*शुक्रिया मुख्यमंत्री जी*
###
==============
*Team PRD(CMO)*

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

पंकज त्रिपाठी बने "पीपुल्स एक्टर"

  न्यूयॉर्क यात्रा के दौरान असुविधा के बावजूद प्रशंसकों के सेल्फी के अनुरोध को स्वीकार किया   मुंबई(अमरनाथ) बॉलीवुड में "पीपुल्स ...