यह ब्लॉग खोजें

शनिवार, 14 सितंबर 2019

किड्स जोन स्कूल में हिंदी दिवस पर कई प्रतियोगिताएं


चक्रधरपुर। किड्स जोन इंग्लिश मीडियम स्कूल में हिंदी दिवस के अवसर पर हिंदी भाषा का सेमिनार, निबंध कंपटीशन करवाया गया जिसमें क्लास 1 से क्लास 7 के लगभग 100 बच्चों ने भाग लिया। वहीं क्लास  मोंटेसरी से क्लास यूकेजी तक ड्राइंग, पेंटिंग आदि का कंपटीशन कराया गया जिसमें सुहाना, आशिया सलमान, ज्योति, कीर्ति, रेयान, उजमा,  आफिया आदि बच्चों ने भाग लिया जिसमें सारी शिक्षिकाओं में  गौरी मैडम, राकीबा परवीन, नूर शमा ,जयन्ती कुमारी, सादमा,प्याली  चटर्जी, नाजिया सुल्ताना ,अंजलि साव, सोनिया छाबरा ,शालिनी तियू  आदि बच्चों को प्रोत्साहित किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

SOG ग्रैंडमास्टर सीरीज़ पश्चिम क्षेत्र के फाइनल का समापन

इस क्षेत्र में एक नया मील का पत्थर साबित हुआ अमरनाथ मुंबई i । मुंबई में SOG ग्रैंडमास्टर सीरीज़ पश्चिम क्षेत्र के फाइनल का समापन भारत में ...