* सत्ता में युवाओं की भागीदारी पर होगी विशेष चर्चा।
रांची। युवा जदयू के राष्ट्रीय महासचिव सह झारखंड के प्रभारी कुणाल अग्रवाल ने बताया कि युवा जनता दल यूनाइटेड झारखंड प्रदेश कार्यसमिति की बैठक सह रांची महानगर युवा जदयू कार्यकर्ता सम्मेलन 21 जुलाई (शनिवार ) को कांके रोड, रॉक गार्डेन में होगी। इसमें विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। युवा नीति, झारखंड में शिक्षित बेरोजगार युवाओं का पलायन, आदि महत्पूर्ण विषय पर विस्तार से चर्चा की जाएगी। सम्मेलन में युवाओं की सत्ता में भागीदारी, बेरोजगारी के सवाल, दहेज प्रथा, शराबबंदी एवं सदस्यता अभियान पे चर्चा की जाएगी।
उन्होंने बताया कि 22 जुलाई को युवा आदिवासी साथी अभिवादन बैंक्वेट हाल ,मोरहाबादी में युवा जदयू का दामन थामेंगे। आने वाले चुनावी वर्ष 2019 में पार्टी 81 विधानसभा एवं 14 लोकसभा चुनाव में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कराएगी। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेने हेतु युवा जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय कुमार शुक्रवार को रांची पहुंचेंगे। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से युवा जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय कुमार , राष्ट्रीय महासचिव श्री कुणाल अग्रवाल, महासचिव कुणाल अग्रवाल , झारखंड जदयू के प्रदेश अध्यक्ष जलेश्वर महतो, झारखंड जदयू प्रभारी रामसेवक सिंह , राज्यसभा सांसद हरिवंश , सह प्रभारी अरुण सिंह, युवा जदयू के अध्यक्ष डॉ. पवन पाण्डेय एवं पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारीगण अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे।
प्रेस वार्ता में प्रदेश जदयू के वरीय उपाध्यक्ष कृष्णानंद मिश्रा, प्रधान महासचिव भगवान सिंह, प्रवक्ता श्रवण कुमार , जफर कमाल , महानगर अध्यक्ष संजय सहाय, पिछड़ा वर्ग के अध्यक्ष उपेंद्र नारायण सिंह, युवा जदयू के महानगर अध्यक्ष अखिलेश राय, रूपेश झा, धीरेंद्र कुमार, मुकेश राणा, सूरज उरांव, सुशील राय, बबलू पाठक, बिकी कच्छप, अशोक पाण्डेय, राहुल सिंह, गौतम सहित अन्य उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें