यह ब्लॉग खोजें

शनिवार, 28 जुलाई 2018

उड़ान ने बताए प्लास्टिक के नुकसान, सुझाए बेहतर विकल्प

 रांची। जेसीआई राँची उड़ान के तत्वावधान में लालपुर स्थित न्यूक्लियस मॉल  एवं नागाबाबा खटाल में  प्लास्टिक थैलों के स्थान पर कपड़े एवं काग़ज़ के थैलों के इस्तेमाल पर जोर देते हुए पर्यावरण संरक्षण की दिशा में जनमानस को जागरूक किया गया । संस्था की अध्यक्ष दीप्ति बजाज ने कहा कि प्लास्टिक के ये मजबूत बैग, हमको और हमारे पर्यावरण को इतना ज़्यादा नुकसान पहुंचा रहे हैं तो निश्चित तौर पर, इनके इस्तेमाल पर हमें स्वयं ही रोक लगानी होगी। प्लास्टिक बैग के विकल्प के रूप में कपड़े, जूट और कागज के बैग का विकल्प सामने आता है।ऐसे में प्लास्टिक बैग्स से होने वाले नुकसान और कपड़े और कागज के बैग इस्तेमाल करने को लेकर अगर थोड़ी जागरूकता लायी जाए तो इस समस्या को समय रहते रोकना संभव हो सकता है। अत: कार्यक्रम संयोजिका प्रिया बुधिया के सफल संचालन में संस्था की तरफ से कपड़े एवं काग़ज़ के सैकड़ों थैलों का वितरण किया गया । संस्था सचिव भावना काबरा सहित आशु सर्राफ , उर्मिला सर्राफ ,अनुराधा जैन , निधि सर्राफ ,ममता टिबड़ेवाल , कीर्ति बुधिया , ज्योति अग्रवाल ,सुमिता अग्रवाल ,डॉली खेतावत , स्वाति जालान ,नीतिशा जालान एवं अन्य सदस्याओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज की ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

पंकज त्रिपाठी बने "पीपुल्स एक्टर"

  न्यूयॉर्क यात्रा के दौरान असुविधा के बावजूद प्रशंसकों के सेल्फी के अनुरोध को स्वीकार किया   मुंबई(अमरनाथ) बॉलीवुड में "पीपुल्स ...