यह ब्लॉग खोजें

रविवार, 22 जुलाई 2018

सुरक्षा गार्ड की हत्या के विरोध में बोकारो थर्मल थाना का घेराव




बोकारो थर्मल। बोकारो जिलांतर्गत बेरमो अनुमंडल के बोकारो थर्मल थाना क्षेत्र में जनाक्रोश उमड़ पड़ा। लोगों ने हजारों की संख्या में जुटकर पुलिस की अकर्मण्यता का विरोध किया। अरमो निवासी निजी सुरक्षा गार्ड के के एक माह बीत चुके लेकिन पुलिस हत्यारों तक नहीं पहुंच सकी। िस हतायाकांड में पुलिस की विफलता के खिलाफ हजारो महिला-पुरूषों ने बोकारो थर्मल थाना का  घेराव किया ओर विरोध प्रदर्शन किया।
 प्रदर्शन का नेतृत्व मजदूर नेता विकाश कुमार सिंह , अरमो मुखिया मनीराम मांझी , पूर्व मुखिया धनीराम मांझी , विश्वनाथ मांझी और  हरेराम यादव कर रहे थे ।
निजी सुरक्षा गार्ड मोहन गंझू गंझूडीह का रहने वाला था और सीसीएल गोविंदपुर फेज दो ओपन कास्ट में कार्यरत था। 21 जून को डयूटी के दौरान  उसकी हत्या कर दी गयी थी। हत्या कर शव को ओपन कास्ट के समीप फेंक दिया गया था। हत्यारों की पहचान परिजनो द्वारा बताये जाने भी बोकारो थर्मल पुलिस निष्क्रिय बनी रही जिसके कारण स्थानीय ग्रामीणों में काफी रोष व्याप्त हो गया है ।
   
प्रदर्शन के दौरान तेज़ बारिश हो रही थी। फिर भी काफी तादाद मे महिलाएं भी अपने बच्चों को गोद मे लिए नारेबाजी करती रही तथा बारिश मे भीँग कर भी डटी रही ।
  प्रदर्शनकारी एसपी या एएसपी को बुलाने तथा उनसे हत्यारो की गिरफ्तारी कब होगी यह बताने की मांग कर रहे थे।  एएसपी कहीं सूदूर क्षेत्र में व्यस्त रहने के कारण आंदोलनकारियो के नेता विकाश कुमार सिंह एवं मुखिया मनीराम मांझी से बात कर अपराधियो को 72 घंटे मे गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया। उनके आश्वासन के बाद घेराव समाप्त कर दिया गया .

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

पंकज त्रिपाठी बने "पीपुल्स एक्टर"

  न्यूयॉर्क यात्रा के दौरान असुविधा के बावजूद प्रशंसकों के सेल्फी के अनुरोध को स्वीकार किया   मुंबई(अमरनाथ) बॉलीवुड में "पीपुल्स ...