यह ब्लॉग खोजें

रविवार, 22 जुलाई 2018

झारखंड में किसी से तालमेल नहीं. सभी सीटों पर लड़ेगा जदयूः अरुण कुमार सिंह


* संगठन को सशक्त बनाने पर बल
रांची।  झारखंड प्रदेश जनता दल यूनाइटेड के प्रदेश कार्यालय मे प्रदेश अध्यक्ष जलेशवर महतो और झारखंड जदयू सह प्रभारी अरुण कुमार सिंह के साथ पार्टी के जिला अध्यक्षो और जिला प्रभारियों की एक महत्वपूर्ण बैठक रविवार को हुई । इस बैठक मे जिलाध्यक्षो और जिला प्रभारियों द्वारा जिलो मे किये कार्यो की समीक्षा की गई । सह प्रभारी अरुण कुमार सिंह ने उपस्थित पदधारियों से कहा कि  झारखंड मे किसी पार्टी के साथ कोई ताल मेल नही है । हम 81 विधानसभा मे चुनाव की तैयारी मे है । इसलिए हमे संगठन को मजबूत करना होगा । कार्यकर्ताओं और नेताओं मे उत्साह का महौल बनाना होगा । चुनाव लड़ने के इच्छुक नेताओ द्वारा विधानसभा सम्मेलन की तैयारी करे ।
प्रदेश अध्यक्ष जलेशवर महतो ने कहा कि पार्टी को मजबूत करने की दिशा मे कार्य करे । सदस्यता के माध्यम से अच्छे लोगों को जोड़ें। हौसला और ताकत से पार्टी के नेताओ को लगना चाहिए । जिससे पार्टी आने वाले चुनाव मे अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज करा सके । जो जिला मे जिलाध्यक्ष कार्य नही कर रहे है, निष्क्रिय हो गये है, उसे हटा कर काम करने वाले को आगे लाये । जिला से प्रखंड स्तर तक सम्मेलन करे , तभी हमारा संगठन मजबूत होगा । प्रभारी अपने  प्रभार  क्षेत्र मे जाकर सामंजस्य स्थापित करे । प्रभारी और जिलाध्यक्ष को एक दूसरे के मान सम्मान का ख्याल रखे । नीतीश कुमार के आदर्श को जन जन तक पहुचाने का कार्य करे ।
इस बैठक मे  बटेशवर मेहता,  कृष्णाननद मिश्रा, भगवान सिंह, आफताब जमील, श्रवण कुमार, जफर कमाल, संजय सहाय, बैजनाथ राम गोपी, अर्जुन गिरी गोसाई, मानिक चंद महतो, राज नारायण पटेल, हसीब खान, पिनटु कुमार सिंह, सरयू गोप, सुनील कुमार राय, राजु कुमार सिंह, राम प्रसाद महतो, खलीफा किस्को ने भी अपने विचार व्यक्त किए । यह जानकारी प्रवक्ता जफर कमाल ने दी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

पंकज त्रिपाठी बने "पीपुल्स एक्टर"

  न्यूयॉर्क यात्रा के दौरान असुविधा के बावजूद प्रशंसकों के सेल्फी के अनुरोध को स्वीकार किया   मुंबई(अमरनाथ) बॉलीवुड में "पीपुल्स ...