संवाददाता
बरही।कोलकाता
से बिहार जा रही पम्मी बस न0 जेएच 02 वाई- 4707 वर्षा के कारण अनियंत्रित होकर एन एच 02 जीटी रोड बरसोत में पलट गई। जिसमे कई
यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में कोलकाता निवासी 50 वर्षीय बीना देवी पति विश्वनाथ प्रसाद,अम्बार बानो पति मो0 इस्लाम 35 वर्ष,हावड़ा निवासी 70 वर्षीय साबिर अहमद पिता जान मो0, हजारीबाग निवासी 32 वर्षीय सलमान आलम पिता नसीरुद्दीन, कोलकाता निवासी खुश्बू प्रवीण पिता
रियान अहमद 24 वर्ष
एवम् 60 वर्षीय
बानो बेगम पति मो0 साकी गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसे बरही पुलिस ने एम्बुलेंस की मदद
से अनुमंडलीय अस्पताल बरही में भर्ती किया।स्थिति की गभीरता को देखते हुवे सभी
घायल मरीजों को बेहतर इलाज़ हेतू हजारीबाग सदर अस्पताल रेफर कर दिया। घायलों की मदद
के दौरान बरही पुलिस के अलावे बरसोत के
मौजूद ग्रामीणों ने सहयोग किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें